चीन ने फिर किया महाविनाशक मिसाइल का परीक्षण, भारत कर रहा दोगुनी क्षमता के हाइपरसोनिक हथियार पर काम : अमेरिका

टेक डेस्क । चीन अपनी हरकतों से पूरी दुनिया को टेंशन दे रहा है। इस बार तो उसने सुपर पावर अमेरिका को भी हैरान कर दिया है। दऱअसल मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चीन ने एक बार फिर अंतरिक्ष से मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। खुफिया एजेसियों के मुताबिक चीन का ये ब्रम्हास्त्र परमाणु बम गिरा सकती है, वहीं ये मिसाइल किसी राडार की पकड़ में नहीं आती। इस चीनी मिसाइल का किसी भी विकसित देश के पास तोड़ नहीं है। देखें चीन ने कब किया दूसरी हाइपरसोनिक मिसाइल का किया था परीक्षण...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2021 9:46 AM IST / Updated: Oct 22 2021, 03:23 PM IST
16
चीन ने फिर किया महाविनाशक मिसाइल का परीक्षण, भारत कर रहा दोगुनी क्षमता के हाइपरसोनिक हथियार पर काम : अमेरिका

जानकारी के मुताबिक चीन ने दूसरी हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण भारत के स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले यानि  13 अगस्‍त को किया था। खुफिया रिपोर्ट्स कीदी गई जानकारी के मुताबिक दूसरे परीक्षण में भी चीन ने 'हाइपरसोनिक ग्‍लाइड व्हीकल' का इस्‍तेमाल किया था। इसे चीन ने लॉन्‍ग मार्च रॉकेट से जुलाई में अंतरिक्ष में भेजा था। (फोटो- सिम्बॉलिक)

26

इस मिसाइल ने पृथ्वी का चक्‍कर लगाया और फिर अपने टारगेट पर साउंड की 5 गुना ज्‍यादा रफ्तार से हमला किया। वहीं चीन ने भी दबे स्वर में ये बात मान ली है कि उसने ऐसा एक  परीक्षण किया है, हालांकि चीन का दावा है कि यह 'शांतिपूर्ण' सिविलियन स्‍पेसक्राफ्ट है।(फोटो- सिम्बॉलिक)
 

36

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात स्वीकार की है कि चीन का ये कदम चिंता पैदा करने वाला है, अमेरिका के पास फिलहाल ये तकनीक नहीं है। वहीं अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करने से मना कर दिया है। इससे पहले खुलासा हुआ था कि मध्‍य अगस्‍त में चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल का अंतरिक्ष से परीक्षण किया है। 

46

 चीन ने पहला परीक्षण 27 जुलाई को किया था और दूसरा परीक्षण 13 अगस्‍त को किया था। जानकारों का मानना है चीन का यह अति विनाशक हथियार  'Fractional Orbital Bombardment System' है। एक सूत्र ने फाइनेंशल टाइम्‍स से बातचीत में कहा कि इस मिसाइल ने 'फिज‍िक्‍स के नियमों को बदल दिया है।' इस तरह की टेक्नालॉजी अमेरिका के पास मौजूद  नहीं है। बता दें कि हायपरसोनिक मिसाइलें हवा में काफी ऊपर से सटीक निशाने में कामयाब होती हैं। ऐसे में दुनिया के शक्तिशाली देशों का फोकस ऐसी मिसाइलों को बनाने पर है।;(फोटो- सिम्बॉलिक)

56

चीन द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण की मीडिया रिपोर्ट्स के बाद अमेरिकन कांग्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत भी उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जो हाइपरसोनिक हथियारों को विकसित कर रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका, रूस, चीन के पास सबसे उन्नत किस्म के हाइपरसोनिक हथियार प्रोग्राम हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, फ्रांस, जर्मनी और जापान भी उन देशों में शामिल हैं, जो हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी को विकसित कर रहे हैं। (फोटो- सिम्बॉलिक)

66

भारत बना रहा दोगुनी क्षमता की स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल 
कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल प्रोग्राम के तहत दोगुनी क्षमता की स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित कर रहा है और जून 2019 व सितंबर 2020 में मैक 6 का सफल परीक्षण भी कर लिया है। (फोटो- सिम्बॉलिक)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos