लॉन्च होने वाला है दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन ! JioPhone Next के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

टेक डेस्क । दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है। पहले ये फोन नवरात्रि पर लॉन्च किया जाना था, लेकिन चिप की समस्या आ जाने की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। इसकी शुरुआती मॉडल की कीमत 3499 रुपए हो सकती है । बहुत कम कीमत होने की वजह से ये स्मार्टफोन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।  इस फोन के  स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं।   देखें इस बेहद सस्ते और शानदार फोन में  आपको क्या-क्या फीचर  मिलने वाले हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2021 2:27 PM IST / Updated: Oct 20 2021, 08:08 PM IST

16
लॉन्च होने वाला है दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन ! JioPhone Next के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

प्रोडक्ट रिव्यू करने वाले टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस  के संबंध में जानकारी दी  है।  वहीं कई मीडिया रिपोर्टस में भी JioPhone Next स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं, इस फोन में HD+ डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल होगा। इसकी स्क्रीन डेनसिटी 320dpi हो सकती है।

26

JioPhone Next के  स्पेसिफिकेशंस 
जियो फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर ऑपरेट होगा। इसमें एड्रेनो 306 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) भी इनबिल्ट होगी। फोन में 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 QM215 प्रोसेसर दिया है। फोन का मॉडल नंबर भी लीक हो गया है, ये नंबर LS1542QWN है।

36

3499 रुपए हो सकती है फोन की कीमत
जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रुपए बताई जा रही है। हालांकि ये जियो फोन नेक्सट की शुरुआती कीमत हो सकती है। JioPhone Next फोन में 5.5-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा। ये फोन 4G सिम को सपोर्ट करेगा। हालांकि इसमें दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए जाएंगे। ये फोन गूगल के एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
 

46

कैमरा और बैटरी
इस स्मार्टफोन में रियर और फ्रंट दोनों कैमरे दिए जाएंगे, हालांकि फ्रंट और बैक में सिंगल कैमरे ही मिलेंगे। 91 मोबाइल्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। इससे 2592 x 1944 पिक्सल रेजोल्यूशन होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी इसमें दिया जाएगा। JioPhone Next में 3000mAh की  लीथियम बैटरी दी जाएगी। मिलेगी। चार्जिंग के लिए साधारण USB पोर्ट दिया जाएगा।  

56

4G VoLTE को करेगा सपोर्ट
JioPhone Next फोन में दो सिम के लिए जगह दी जाएगी। 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसमें Wi-Fi 802.11, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, GPS और USB कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जियोफोन नेक्स्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 QM215 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा।  

66

स्मार्टफोन में मिलेगी 2GB रैम 
5.5-इंच का HD LED डिस्प्ले इसस्मार्टफोन में मिलेगा। इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 319 ppi है। प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: फोन में 1.4GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 2GB रैम दी जाएगी फोन में रैम का दूसरा विकल्प शायद नहीं दिया जाएगा।  इस फोन का स्टोरेज 16GB है। फोन में 128GB का माइक्रो SD कार्ड भी लगाकर इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। 

ये भी पढ़ें- 
TVS XL100 मोपेड के लिए बस दें 49 रुपये हर दिन, लोडिंग में भी है बेमिसाल
पेट्रोल- डीजल की कीमतों में भारी इजाफा, यहां 116.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, फिलहाल नहीं
सिर्फ फेसबुक ही नहीं, गूगल, इंस्टाग्राम, ऐमजॉन सहित ये कंपनियां भी बदल चुकी हीं नाम, ये है लिस्ट
Amazon सेल में Apple के स्मार्टफोन, iPad और Apple Watch पर भारी डिस्काउंट, देखें फीचर और

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos