फेसबुक 10 हजार नई भर्तियां करेगी
मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाली कंपनी ने अपने मेटावर्स विकास के लिए दुनियाभर में हजारों लोगों को नौकरी भी देगी। तकरीबन 10 हजार लोगों की भर्ती फेसबुक करेगा। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक वो मेटावर्स डेव्लपमेंट के लिए पांच साल में बड़े स्तर भर्ती करेंगे। ये जॉब फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, पोलैंड और स्पेन सहित अन्य देशों में ऑफरकी जाएंगी।