UV लाइट सैनिटाइजर बॉक्स
UV लाइट सेनिटाइजर बॉक्स एक मशीन की तरह होता है। इसी तरह की कुछ जेनेरिक (डुप्लिकेट) मशीन भी मार्केट में उपलब्ध है। UV-C लाइट इसमें भी होती है, जो कि जर्म्स को चंद सेकंड में ही खत्म कर देती है। इसकी कीमत दो हजार से 4 हजार रुपए बताई जाती है। UV लाइट सेनिटाइजर बॉक्स और जेनेरिक बॉक्स में अंतर जानने के लिए आपको देखना होगा कि इसके कई बॉक्सेस के फीचर्स में अरोमा चेंबर थेरेपी होती है और इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड भी उपलब्ध कराया गया है, जो कि डिवाइस की सुगंध को अच्छा बनाता है।