अगर करने जा रहे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन तो पहले जान लें 4 अंकों का सिक्योरिटी कोड फीचर

Published : May 07, 2021, 05:37 PM IST

कोरोना वायरस के हर दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 4.14 लाख नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। टीका लगवाने वालों की भीड़ कम हो ही नहीं रही है। दो हफ्ते तक स्लॉट ही नहीं खाली है। ऐसे में वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड सिस्टम लाया गया है। वैक्सीन को लेने के लिए COWIN पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन कराने से पहले जान लें वो 4 अंकों वाला कोड...

PREV
18
अगर करने जा रहे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन तो पहले जान लें 4 अंकों का सिक्योरिटी कोड फीचर

खबरों की मानें तो 8 मई से 4 डिजिट वाला सिक्योरिटी कोड सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीनेटर या वेरिफायर 4 अंकों वाला कोड मांगा जाएगा। पहले ऐसा नहीं था लेकिन इस सिस्टम को लाने के पीछे की वजह भी बड़ी है।

28

सरकार ने जारी किया स्टेटमेंट 

दरअसल, सिक्योरिटी कोड सिस्टम लागू करने के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए सरकार की तरफ एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि 'ये नोटिस किया गया है कि कई बार लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल से अप्वॉइंटमेंट बुक किया है।'
 

38

'लेकिन, वो शेड्यूल डेट और टाइम पर वैक्सीनेशन के लिए नहीं गए। ऐसे में ये देखने के लिए मिला कि वैक्सीनेटर्स गलत तरीके से ये मार्क कर दे रहे हैं कि वैक्सीन की डोज दे दी गई है। 

48

अक्नॉलेजमेंट स्लिप पर प्रिंट होगा 4 अंकों का कोड 

सरकार की मानें तो ये नया फीचर सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिन्होंने वैक्सीन स्लॉट के लिए ऑनलाइन बुक किया है। ये 4 अंकों का सिक्योरिटी कोड अप्वाइंटमेंट के अक्नॉलेजमेंट स्लिप पर प्रिंट होकर आएगा और ये वैक्सीनेटर को तभी पता चलेगी, जब उसे ये नंबर मिलेगा। कुल मिलाकर एक तरह से ये वेरिफिकेशन का काम करेगा। 

58

मोबाइल पर भी दिखा सकते हैं अक्नॉलेजमेंट स्लिप

चार अंकों वाला सिक्योरिटी कोड आपको वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय भी मोबाइल पर भेजा जाएगा। आप मोबाइल पर भी अपना अकनॉलेजमेंट स्लिप दिखा सकते हैं। इसके लिए प्रिंट की जरूरत नहीं होगी। 

68

भारत में लगाई जा रही ये वाली वैक्सीन 

अगर भारत में वैक्सीन की बात की जाए तो यहां कोरोना वायरस के लिए भारत में फिलहाल Covishield और Covaxin लगाई जा रही है। आने वाले समय में Sputnik V का भी डोज दिया जा सकता है, लेकिन अभी ये क्लियर नहीं है। 

78

यहां भी डिटेल कर सकते हैं एंटर 

कहा जा रहा है कि Getjab.in जैसी कई तरह की वेबसाइट हैं, जहां जाकर अपना फोन नंबर, नाम, लोकेशन और ईमेल एंटर कर सकते हैं। यहां से आपको नोटिफिकेशन के जरिए बताया जाएगा कि आपके एरिया में वैक्सीनेशन कब उपलब्ध हो रही है। 

88

COWIN पोर्टल पर हो रही बुकिंग

बता दें कि इन दिनों COWIN पोर्टल पर वैक्सीन की बुकिंग तेजी से हो रही है। लेकिन, स्लॉट मिलने में लोगों को दिक्कत हो रही है। वैसे कुछ वेबसाइट हैं, जो सरकारी नहीं हैं, ये वेबसाइट आपको कोविड वैक्सीनेशन के स्लॉट के बारे में बिताती हैं कि कहां वैक्सीनेशन उपलब्ध है।  

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories