इस Father's day रखें अपने पापा की सेहत का ख्याल, गिफ्ट करें ये 5 शानदार फिटनेस बैंड

टेक डेस्क : वैसे तो माता-पिता को प्यार जताने के लिए हर दिन भी कम होता है। फिर भी हर साल उन्हें स्पेशल फील करवाने मदर्स या फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल 20 जून को फादर्स डे (Father's day) मनाया जा रहा है। कहते है घर में पिता का साया होना बहुत जरूरी होता है। बच्चों के लिए पिता का होना ही एक सबसे बड़ा सपोर्ट है, लेकिन एक समय बाद बूढ़े पिता को भी अपने बच्चों की जरूरत होती है, क्योंकि उनके बुढ़ापे का सहारा तो बच्चे ही होते है। ऐसे में अगर आप फादर्स डे पर अपने पिता को स्पेशल फील करवाने का मन बना रहे हैं, तो इस बार उनकी सेहत का भी ध्यान रखे और उन्हें इन 5 शानदार फिटनेस बैंड में से एक गिफ्ट करें।

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2021 3:32 AM IST
15
इस Father's day रखें अपने पापा की सेहत का ख्याल, गिफ्ट करें ये 5 शानदार फिटनेस बैंड

Realme Band
अगर आप कम बजट में एक शानदार फिटनेस बैंड खरीदना चाहते हैं, तो Realme Band एक बेहतर ऑप्शन है, ये बैंड आपको 1499 रुपये की कीमत में मिलता है। जिसमें 2.4cm की कलर स्क्रीन दी गई है, जो कि 65K+ कलर सपोर्ट के साथ आती है। इसके साथ 5 स्टाइलिश डायल फेस हैं और यूजर्स अपने हिसाब से उनमें से किसी को भी सिलेक्ट कर सकते है। 

25

OnePlus Band
भारत में एप्पल के बाद अगर किसी ब्रांड का सबसे ज्यादा क्रेज है, तो वह OnePlus है। इसके फिटनेस Band भी काफी पॉप्युलर और किफायती है। कंपनी ने इसी साल इसे लॉन्च किया है। वनप्लस बैंड में ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटर दिया गया है, जो खून में ऑक्सीजन लेवल चैक करता है। साथ ही फिटनेस बैंड में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिलेगा। OnePlus बैंड में 5ATM और IP68 सर्टिफिकेशन दिया गया है, जो फिटनेस बैंड को पानी और धूल से बचाता है। इसकी कीमत 2499 रुपये है।

35

Mi Band 4
Mi के फोन के साथ ही इसके फिटनेस Band भी शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। Mi Band 4 2299 रुपये में मिलने वाला एक शानदार फिटनेस बैंड है। जिसमें 0.95 इंच का कलर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 2.5D स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास पैनल दिया गया है। इसमें 135mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में एनएफसी पर 15 दिनों तक चल सकती है। 

45

Fastrack reflex 3.0
फास्टट्रैक रिफ्लेक्स 3.0 Sk यूनी-सेक्स फिटनेस बैंड है, जो एक्टिविटी ट्रैकर के साथ ही फुल टच, कलर डिस्प्ले, हार्ट रेट मॉनिटर, डुअल-टोन सिलिकॉन स्ट्रैप और 10 दिनों की शानदार बैटरी बैकअप के साथ आता है। इसकी कीमत 2245 रुपये है।

55

Infinix Band 5
ये शानदार फिटनेस बैंड आपको 1799 रुपये के कम दाम में धांसू फीचर्स देता है। इसमें 2.44 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्पोर्ट्स मोड्स, वन-बटन रिजेक्ट इनकमिंग कॉल्स, टाइम डिस्प्ले, स्टेप काउंट, केलोरी काउंट, डिस्टेंस अलार्म रिमाइंडर और shake to take a picture जैसे फीचर्स दिए गए है। सबसे खास बात की इसे किसी भी एडॉप्टर से चार्ज किया जा सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos