Infinix Band 5
ये शानदार फिटनेस बैंड आपको 1799 रुपये के कम दाम में धांसू फीचर्स देता है। इसमें 2.44 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्पोर्ट्स मोड्स, वन-बटन रिजेक्ट इनकमिंग कॉल्स, टाइम डिस्प्ले, स्टेप काउंट, केलोरी काउंट, डिस्टेंस अलार्म रिमाइंडर और shake to take a picture जैसे फीचर्स दिए गए है। सबसे खास बात की इसे किसी भी एडॉप्टर से चार्ज किया जा सकता है।