जियो फाइबर का नया प्लान, यूजर्स को होगी 15 सौ की बचत, ओटीटी एप्स का भी मिलेगा फायदा

मुंबई. रिलायंस जियो नए कनेक्शन पर इंस्टॉलेशन चार्ज के बिना जियोफाइबर पोस्ट-पेड ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर करने जा रहा है। ये सेवा 17 जून से शुरू होगी। कंपनी फिलहाल नए कनेक्शन के लिए 1,500 रुपये इंस्टालेशन चार्ज लेती है। लेकिन अब ये चार्ज कस्टमर से नहीं लिया जाएगा। सभी नए यूजर्स को प्लान के साथ इंटरनेट बॉक्स फ्री में मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को कोई इंस्टॉलेशन फीस भी नहीं भरनी पड़ेगी। आइए जानते हैं क्या-क्या है इस नए प्लान में। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2021 6:32 AM IST
15
जियो फाइबर का नया प्लान, यूजर्स को होगी 15 सौ की बचत, ओटीटी एप्स  का भी मिलेगा फायदा

सबसे सस्ता प्लान
Jiofiber पोस्ट-पेड कनेक्शन के लिए अप्लाई करने वाले कस्टमर को 399 रुपये हर महीने की कीमत से शुरू होने वाले छह महीने या 12 महीने के प्लान को चुनना होगा। 399 रुपए का प्लान कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है।
 

25

कौन-कौन से प्लान
यूजर्स को 399 रुपये के प्लान में 30 एमबीपीएस (मेगाबाइट प्रति सेकंड), 699 रुपये के प्लान में 100 एमबीपीएस, 999 रुपये वाले प्लान में 150 एमबीपीएस और 1499 रुपये के प्लान में 300 एमबीपीएस की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। 

35

ओटीटी के लिए भी प्लान
कंपनी ने कहा- यदि कस्टमर मनोरंजन के लिए ओवर-द-टॉप (OTT) सेवाओं वाला प्लान लेना चाहते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये की रिफेंडेवल सिक्योरिटी डिपॉजिटी (refundable security deposit) जमा करनी होगी।

45

ये एप्स मिलेंगे
रिलायंस जियो के 999 रुपये के पोस्टपेड जियोफाइबर कनेक्शन के साथ ग्राहकों को मुफ्त ओटीटी एप्स का फायदा भी मिलेगा। अमेजन प्राइम, डिजनी हॉटस्टार, सोनी लिव, जी-5, वूट सिलेक्ट, सन नेक्ट और होईचोई जैसे 15 पॉपुलर ओटीटी एप्स मिलेंगे।  

55


सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड कंपनी
रिलायंस जियो 54.56 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड कंपनी है। यह 15.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी और 31 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी वायरलाइन ब्रॉडबैंड कंपनी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos