मुंबई. रिलायंस जियो नए कनेक्शन पर इंस्टॉलेशन चार्ज के बिना जियोफाइबर पोस्ट-पेड ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर करने जा रहा है। ये सेवा 17 जून से शुरू होगी। कंपनी फिलहाल नए कनेक्शन के लिए 1,500 रुपये इंस्टालेशन चार्ज लेती है। लेकिन अब ये चार्ज कस्टमर से नहीं लिया जाएगा। सभी नए यूजर्स को प्लान के साथ इंटरनेट बॉक्स फ्री में मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को कोई इंस्टॉलेशन फीस भी नहीं भरनी पड़ेगी। आइए जानते हैं क्या-क्या है इस नए प्लान में।