कल से शुरू हो रही है Flipkart Electronics Sale, इतने सस्ते दामों में खरीदें अपना पसंदीदा फोन

टेक डेस्क: ऑनलाइन शॉपिंग लोगों की लाइफ में कई परेशानियां कम कर देता है। लोग घर बैठे ही अपनी पसंद की चीजें देखकर खरीद लेते हैं। ऑनलाइन पोर्टल्स पर सम्बंधित चीजों के साथ उसके रिव्यू और रेटिंग्स के जरिये लोगों को प्रोडक्ट का फीडबैक भी मिल जाता है। साथ ही कई तरह के डिस्काउंट भी ऑनलाइन मिल जाते हैं। खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स पर। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट 16 मार्च से इलेक्ट्रॉनिक्स सेल शुरू कर रहा है। ये सेल 20 मार्च तक जारी रहेगा। इसमें कई स्मार्टफोन बेहद कम दाम में अवेलेबल होंगे। अगर आप मोबाइल ख़रीदने की सोच रहे हैं तो कल से 20 मार्च तक आपके पास बेहतरीन मौका है कम पैसों में अपनी पसंद का मोबाइल खरीदने का। EMI पर भी कर सकेंगे शॉपिंग.... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 2:27 AM IST / Updated: Mar 15 2021, 08:19 AM IST
17
कल से शुरू हो रही है Flipkart Electronics Sale, इतने सस्ते दामों में खरीदें अपना पसंदीदा फोन

फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में लोगों के पास अपनी पसंद का स्मार्टफोन कम दाम में खरीदने का मौका है। इस सेल में कई फोन को शामिल किया गया है, जिसमें एक्सचेंज ऑफर से लेकर बैंक डिस्काउंट और काफी कम EMI का भी ऑप्शन है।  

27

Flipkart Electronics Sale में कई फोन पर ऑफर दिए जा रहे हैं। इस ऑफर में मौजूद कुछ फोन, उनके फीचर्स और इस सेल में इसकी कितनी कम कीमत होगी, इसकी जानकारी आपको देने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इनमें से कोई फोन खरीदने की सोच रहे थे  तो कल का इंतजार कर लें। 

37

POCO X3 
POCO का ये मॉडल पिछले साल लॉन्च हुआ था। 19,999 हजार रुपए का ये फोन आपको इस सेल में 5 हजार सस्ता मिलेगा। यानी डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 14,999 रुपए में खरीद पाएंगे। ये फोन अपने शानदार फीचर्स की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें 64 MP रियर कैमरा है। साथ ही फोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आता है। 

47

Samsung Galaxy S20 Fan Edition (FE)
सैमसंग का ये फोन 49,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। लेकिन इस सेल में आप ये शानदार फोन इससे 5 हजार रुपए कम दाम में खरीद सकते हैं। यानी Flipkart Electronics Sale में ये फोन 44,999 रुपए में मिलेगा। ये फोन 8 GB RAM + 128GB स्टोरेज देता है। साथ ही इसमें 32MP का सेल्फी और 12MP+12MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप अवेलेबल है। 

57

Poco M2 Pro 
Poco का ये फोन GB रैम और 64GB स्टोरेज देता है। साथ ही इसमें Snapdragon 720G चिपसेट और 5000mAh बैटरी की सुविधा मौजूद है। Flipkart Electronics Sale में आप ये शानदार फोन  जिसकी असल कीमत 12,999 रुपए है, को मात्र 11,999 रुपए में खरीद पाएंगे। 

67

Samsung Galaxy A21s 
सैमसंग का ये फोन फ्लिपकार्ट के सेल में एक हजार की छूट में मिल  रहा है। ये फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज देता है।सैमसंग का ये फोन अभी मार्केट में 13,999 रुपए में मौजूद है, जिसे सेल में 12,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। ये फोन  5000mAh बैटरी और 48MP क्वाड रियर कैमरा के साथ आता है। 

77

Infinix Zero 8i 
Infinix  का ये फोन एक हजार रुपए के डिस्काउंट में आपको मिलेगा। ये फोन असल में 15,999 रूपये का है जो छूट के बाद 14,999 में मिलेगा। साथ ही इस फोन के  फ्रंट में दो सेल्फी कैमरा हैं। 8GB रैम और 128GB वेरिएंट वाला ये फोन भी लोगों की सर्च लिस्ट में हिट है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos