Google Phone app लेकर आ रहा नई कॉलर आईडी फीचर, ट्रूकॉलर की लेगा जगह

अब आपको फोन में कॉल करने वाले की पहचान करने के लिए ट्रूकॉलर ऐप को सैपरेटली डाउनलोड करना होगा। इसमें गूगल फोन ऐप नया अपडेट फीचर लेकर आ रहा है, जो कि आने वाले कॉल्स का नाम और नंबर पहले ही आपके फोन पर डिस्प्ले करेगा। कंपनी इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रही है। एपीके टियरडाउन में फीचर के लिए एक्सडीए डेवलपर्स पहला स्थान था। ऐसे में आपको इस फीचर के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2021 7:31 AM IST
16
Google Phone app लेकर आ रहा नई कॉलर आईडी फीचर, ट्रूकॉलर की लेगा जगह

पब्लिकेशन की ओर से कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि इसका फीचर कैसा दिखता है। गूगल फोन ऐप में सेटिंग मेन्यू में जानें पर आपको कॉलर आईडी अनाउंसमेंट मेन्यू मिलेगा। जब आप इस पर टैप करते हैं तो आपको इसे ऑन करने का ऑप्शन दिया जाता है। जब आप इसे ऑन कर देते हैं तो कॉलर्स का नाम और नंबर आने वाली कॉल्स का पता चल जाएगा। 

26

फीचर को ऑप्शन ऑफ करने का भी दिया जाता है ऑप्शन 

आपको चुनने के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे। आप या तो सुविधा को हमेशा चालू कर सकते हैं या फिर हैंडसेट का इस्तेमाल करते समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको हमेशा के लिए फीचर ऑफ करने का भी ऑप्शन दिया जाता है। इस फीचर के आने से आपको स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। 
 

36

कौन कॉल कर रहा है जानने में मिलेगी मदद

ये फीचर यह जानने में मदद करेगा कि कौन कॉल कर रहा है, भले ही आपके फोन को दूर रखा गया हो। अगर आप ये जानना नहीं चाहते हैं तो आप इसका इसे डिसेबल भी कर सकते हैं। अगर कोई इस सुविधा का लाभ उठाना चाहता है तो उसे अपने फोन ऐप को अपडेट करना होगा। 

46

क्या कहता है ऐप का डिस्क्रिप्शन? 

गूगल फोन ऐप के इस नए फीचर का डिस्क्रिप्शन कहता है कि इस नए अपडेट से यूजर्स को ऑटोमेटिकली स्क्रीन पर अननॉन कॉल्स के बारे में पता चल जाएगा। फोन की घंटी बजने से पहले रोबोकॉल्स को फिल्टर करें और जब ये रोबोकॉल्स नहीं होगी तो आपका फोन थोड़ी देर बाद रिंग करेगा। 

56

इसका नया अपडेट ये भी बताएगा कि कौन कॉल कर रहा है और क्यों। हालांकि, इसके डिस्क्रिप्शन में कॉलर आईडी की घोषणा को लेकर किसी भी तरह की अनाउंसमेंट नहीं की गई है। 

66

और भी हैं इसमें पॉपलुर फीचर्स 

इसके अलावा, Google Phone app इसमें कुछ पॉपुलर फीचर में फोन कॉल्स, रिकॉर्डिंग, स्पाम प्रोटेक्शन, कौन कॉल कर रहा है, विजुअल वॉइसमेल, स्क्रीन अननॉन कॉलर्स जैसी अन्य चीजें शामिल हैं। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos