जरूरी नहीं 100% चार्ज हो बैटरी
कई लोग हमेशा अपने फोन की बैटरी 100% चार्ज रखते हैं, जबकि सही तरीका होता है, कि आप फोन को सिर्फ 80 फीसदी तक ही चार्ज करें। दरअसल, मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी लिथियम से बनी होती है। इसे फुल चार्ज की जरुरत नहीं होती है।