कहीं आपका ब्वॉयफ्रेंड तो नहीं कर रहा चीट, Iphone के इस फीचर से कर सकते हैं पता

Published : May 19, 2021, 11:42 AM IST

आज के इस समय में आय दिन को कोई ना कोई रिलेशनशिप में चीट की खबरें सामने आती रहती हैं। हर कोई लॉयल पार्टनर चाहता है। ताकि वो उसके साथ अपनी जिंदगी को खुशी से बिता सके। रिलेशनशिप में बढ़ती चीटिंग को लेकर हर कोई डरता है और खोजबीन करने की कोशिश करता है। ऐसे में iphone के एक फीचर से इसका पता लगाया जा सकता है। जैसे कि एक महिला ने लगाया। आइए जानते हैं पूरा मामले और उस फीचर के बारे में...  

PREV
16
कहीं आपका ब्वॉयफ्रेंड तो नहीं कर रहा चीट, Iphone के इस फीचर से कर सकते हैं पता

हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया था कि महिला ने Fitbit वॉच की हेल्प से पार्टनर को ठगी करते हुए पकड़ा था। इसके बाद अब एक और घटना सामने आई, जिसमें 27 साल की इन्फ्लुएंसर Serrina Kerrigan ने ब्वॉयफ्रेंड को iphone की मदद से पकड़ा था। 

26

शेयर किया गया है वीडियो

शेयर किए गए वीडियो में महिला ने iphone की फीचर के बारे में बताया था। उसने लाइव फोटो में ब्वॉयफ्रेंड को चीट करते हुए पकड़ा था। इन्फ्लुएंसर ने वीडियो के जरिए बताया था कि जिस शख्स को वो डेट कर रही तीं उसने खाली बेड का फोटो भेजा और लिखा कि वो अकेले है और उन्हें मिस कर रहा है। 

36

ब्वॉयफ्रेंड को नहीं था इस बात का अंदाजा

लेकिन इस फोटो में ब्वॉयफ्रेंड को इस बात का अंदाजा नहीं लगा कि वो जिस महिला के साथ था उसने उसकी फोटो भी साथ में क्लिक कर ली है। डेली मेल की खबर की मानें तो इस वीडियो को शेयर करने के साथ इन्फ्लुएंसर ने कैप्शन लिखा, 'जब आप जिस लड़के को डेट कर रहे हैं तो वो कहता है कि वो आपको मिस कर रहा है, लेकिन जब आप लाइव फोटो क्लिक करते हैं।'
 

46

1.5 सेकेंड का फुटेज रिकॉर्ड करता है आईफोन का कैमरा

अगर iphone के उस फीचर के बारे में बात की जाए तो आपको बता दें कि फोन कैमरा में एक फीचर होता है, जिसमें स्टील इमेज लेने से पहले और बाद का 1.5 सेकेंड का फुटेज रिकॉर्ड करता है। इससे आस-पास की चीजें भी उसमें आ जाती है। 

56

iphone के फीचर का इन्फ्लूएंसर ने उठाया लाभ

रिकॉर्ड किए गए वीडियो को देखने के लिए स्क्रीन को लगातार प्रेस करना होता है। इसी का फायदा Serrina को मिला। क्योंकि उनके ब्वॉयफ्रेंड को तो लगा कि उसने खाली बेड की फोटो ली है पर iphone के कैमरा के फीचर की वजह से उसके साथ में मौजूद महिला बिस्तर पर जंप करते हुए पहुंची।

66

वायरल है इसका वीडियो

लाइव फोटो फंक्शन ये फोटो क्लिक करने वाले फीचर्स के होने के कारण ये पल भी कैमरे में कैद हो गया और महिला ने खाली बेड की फोटो के बाद उस चीट को भी देख लिया। वीडियो वायरल भी हुआ। 
 

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories