Indexing:
जब Crawlers को वेबपेज मिल जाता है तो कंपनी का सिस्टम उस पेज का कंटेंट चेक करता है। इसमें पेज कंटेंट के अलावा इमेजे और वीडियो भी शामिल होते हैं। Google यह भी चेक करता है कि जिस पेज को क्रॉल किया गया है वो आखिर क्या है? यह प्रोसेस ब्राउजर पर किए जा रहे सर्च की तरह होता है। इसमें कई चीजों पर ध्यान दिया जाता है जैसे कीवर्ड्स और वेबसाइट का नयापन, यानि कंटेंट कॉपी-पेस्ट नहीं होना चाहिए।