टेक डेस्क: 26 जनवरी को दिल्ली में जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। 26 जनवरी को लोग 72वें गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहे थे लेकिन तभी उपद्रवियों ने ट्रैक्टर रैली के नाम पर लाल किले में और दिल्ली की कई जगहों पर उपद्रव करना शुरू कर दिया। कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किया गया। पुलिस पर अटैक किया गया और कई को जख्मी कर दिया गया। हिंसा के बाद दिल्ली में कई जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। ताकि कोई भी किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट कर हिंसा को और उग्र ना करे। लेकिन इस स्थिति में ये सवाल उठता है कि क्या इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद भी लोग ऑनलाइन मैसेज भेज सकते हैं या नहीं?