इस तरह WhatsApp ग्रुप में करें सीक्रेट रिप्लाई, जिसे आप चाहेंगे सिर्फ वही पढ़ पाएगा आपका मैसेज

टेक न्यूज : आज के समय में WhatsApp लोगों को आपस में जोड़े रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसके स्मार्टफोन में WhatsApp ना हो। इसपर पर्सनल मैसेज के साथ ही ग्रुप मैसेज का भी काफी यूज होता है। लेकिन कई बार व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐसे लोग होते हैं जिनके नंबर हमारे फोन में सेव नहीं होते। ऐसे में अगर हम उन्हें पर्सनल मैसेज करना चाहें तो इसके लिए सबसे पहले हमें उनका नंबर सेव करना होता है। उसके बाद आप उन्हें मैसेज कर सकते हैं, पर अब आपको अपने फोन में ये नंबर सेव करने की जरुरत नहीं होगी, क्योंकि आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे यूजर्स ग्रुप के किसी मेंबर को प्राइवेट तरीके से रिप्लाई कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 8:00 AM IST
16
इस तरह WhatsApp ग्रुप में करें सीक्रेट रिप्लाई, जिसे आप चाहेंगे सिर्फ वही पढ़ पाएगा आपका मैसेज

WhatsApp ग्रुप में जुडे किसी अनसेव्ड नंबर पर मैसेज करने के लिए अब आपके पास एक ऑप्शन है, जिसके चलते आप बिना नंबर सेव किए उस इंसान को प्राइवेट तरीके से मैसेज भेज सकते हैं।

26

सबसे पहले हम बात करते हैं Android फोन की, कि कैसे Android यूजर्स ग्रुप के किसी मेंबर को प्राइवेट तरीके से रिप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए पहले वॉट्सऐप ओपन करें और ग्रुप चैट पर जाएं।

36

अब आप जिस भी व्यक्ति को रिप्लाई करना चाहते हैं ग्रुप के उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें। अब आपको राइट हैंड साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर जाना होगा।

46

इसके बाद मेन्यू से रिप्लाई प्राइवेटली वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिस मैसेज पर आप रिप्लाई दे रहे हैं वो उस कॉन्टैक्ट के विंडो में दिखाई देगा। इसके बाद आप मैसेज टाइप करें और सेंड बटन प्रेस कर दें।

 


 

56

वहीं, आईफोन यूजर्स ग्रुप के किसी मेंबर को प्राइवेट मैसेज करने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप चैट पर जाएं, इसके बाद मैसेज पर टैप कर होल्ड करें।

66

अब राइट हैंड साइड से मोर पर क्लिक करने के बाद रिप्लाई प्राइवेटली सेलेक्ट करें। अब आप जिस पर रिप्लाई करना चाहते हैं वो कॉन्टैक्ट का विडों ग्रुप के नाम और उस मैसेज के साथ ओपन होगा। इसके बाद मैसेज टाइप करें और सेंड कर दें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos