अगर आपके फोन में Dual App/Clone app/App Twin नहीं है। अगर आपके पास ऐसा फोन नहीं है जिसमें दो अकाउंट नहीं चलाए जा सकते तो आप प्ले स्टोर से ऐसे ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं App Cloner, Multi Accounts, 2 Lines for Whazzap, CM AppClone ऐसे ही ऐप हैं जिनसे आप वॉट्सऐप के दो अकाउंट एक साथ चला सकते हैं।