इस Trick से फोन में खुल जाएगा प्रेमिका का WhatsApp, दोस्तों से बात करते हुए रख सकेंगे पार्टनर के मैसेज पर नजर

टेक डेस्क. अगर देर रात वॉट्सऐप (Whatsapp) पर ऑनलाइन रहने के कारण पैरेंट्स और रिश्तेदारों से ताने सुनते हैं। या किसी से सीक्रेट चैटिंग करने के लिए एक ही फोन में दो-दो वॉट्सऐप चाहते हैं। यहां हम आपको ऐसी मजेदार ट्रिक को बताने वाले हैं कि आप एक ही फोन में दो वॉट्सऐप (How to use 2 whatsapp) चला पाएंगे। इस हैक से आप अपने फोन में अपनी गर्लफ्रेंड का वॉट्सऐप भी खोल सकते हैं। तो दोस्तों आइए जानते हैं कि आखिर कैसे एक ही फोन में दो वॉट्सऐप चलाएं? 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 11:14 AM IST / Updated: Dec 14 2020, 04:48 PM IST
111
इस Trick से फोन में खुल जाएगा प्रेमिका का WhatsApp, दोस्तों से बात करते हुए रख सकेंगे पार्टनर के मैसेज पर नजर

दो वॉट्सऐप अकाउंट् (Dual Whatsapp Account)  को एक ही स्मार्टफोन से चलाना काफी मुश्किल होता है। हालांकि टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के कारण अब ऐसा करना भी संभव हैं आप एक ही फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट ऑपरेट कर सकते हैं। दो वॉट्सऐप अकाउंट बनाने के लिए आपके पास दो सिम होने चाहिए।

211

बाजार में कई ऐसे ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन हैं जो जिनमें App Cloning या App Twin का फीचर होता है। एलजी और सैमसंग के साथ कई चाइनीज कंपनियां भी ऐसे फोन ऑफर करती हैं लेकिन अगर आपके पास ऐसे स्मार्टफोन नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई ऐसे ऐप हैं जो यह काम आपके लिए कर सकते हैं। 

311

अगर आपके पास ऐप क्लोन या ऐप ट्विन वाला मोबाइल है तो यहां हम आपको इसमें डुअल वॉट्सऐप अकाउंट ऑपरेट करने का तरीका बता रहे हैं।

 

 

411

दो वॉट्सऐप चलाने के स्टेप्स: 

 

1. अगर आपके मोबाइल में वॉट्सऐप नहीं है तो उसे इंस्टॉल करें अगर पहले से वॉट्सऐप इंस्टॉल है तो फोन की सैटिंग में जाएं।

511

2. अपने स्मार्टफोन की सैटिंग में Dual App/Clone app/App Twin को ढूंढे।
 

611

3. यहां आपको कई दूसरे ऐप भी दिखेंगे जिनको क्लोन किया जा सकता है। आप वॉट्स ऐप क्लोन पर टैप करें।

711

4. दूसरे वॉट्सऐप अकाउंट को बनाएं और सेकंडरी ऐप को खोलें।

811

5. अब 'Agree and Continue' विकल्प पर टैप करें और वॉट्सऐप जो परमिशन आपसे मांग रहा है उसे Allow करते चलें।
 

911

6. अब वॉट्सऐप आपसे मोबाइल नंबर मांगेगा इसमें अपना दूसरा मोबाइल नंबर डालें। इसके साथ ही आप अपने दूसरे मोबाइल से वॉट्सऐप चला पाएंगे।

1011

अगर आपके फोन में Dual App/Clone app/App Twin नहीं है। अगर आपके पास ऐसा फोन नहीं है जिसमें दो अकाउंट नहीं चलाए जा सकते तो आप प्ले स्टोर से ऐसे ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं App Cloner, Multi Accounts, 2 Lines for Whazzap, CM AppClone ऐसे ही ऐप हैं जिनसे आप वॉट्सऐप के दो अकाउंट एक साथ चला सकते हैं।

1111

इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल में अपना तो क्य किसी फैमिली मेम्बर का भी वॉट्सऐप यूज कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सारे दिशा-निर्देशों को फॉलो करना होगा।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos