टेक डेस्क: 17 जनवरी 2021 को अचानक सुबह-सुबह WhatsApp ने अपने यूजर्स को अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में स्टेटस में समझाया। इसमें WhatsApp ने लोगों के सामने सफाई दी कि उसके नए प्राइवेसी पॉलिसी से लोगों का डाटा चोरी नहीं होगा। ना ही वो फेसबुक के साथ किसी तरह के कांटेक्ट डिटेल शेयर करेगा। हालांकि, जब WhatsApp का स्टेटस नजर आया, तो लोगों के दिमाग में सवाल जरूर उठा कि आखिर जब WhatsApp का कोई नंबर नहीं है, तो आखिर इसका स्टेटस कैसे दिखाई दिया? इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम को भी शेयर किया गया। बताया गया कि ये WhatsApp की मनमानी नहीं तो और क्या है कि बिना किसी नंबर को सेव किये ही उसका स्टेटस लोगों को नजर आता है...