आपकी हर हरकत को देखते हैं ये ऐप्स, प्रायवेसी रखना चाहते हैं तो तुरंत करें ये काम

टेक डेस्क। इंटरनेट की दुनिया में Google सर्च इंजन का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। हमारे  ऑनलाइन किए जाने वाले ज्यादातर काम हम गूगल के जरिए ही करते हैं। इंटरनेट की ये दिग्गज कंपनी के हर सेकंड भारी मात्रा में हमसे जुड़ी जानकारी स्टोर करती है। गूगल जो ऐप हमें उपलब्ध कराता है उससे हमारी लाइफ सुविधाजनक जरूर हो गई है, लेकिन मोबाइल में इंस्टाल ये ऐप चौबीसों घंटे हमारी हरकतों पर नजर रखते हैं, इनसे पीछा छुड़ाने के लिए ये काम तत्काल करें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2021 7:44 AM IST / Updated: Oct 05 2021, 05:36 PM IST
17
आपकी हर हरकत को देखते हैं ये ऐप्स, प्रायवेसी रखना चाहते हैं तो तुरंत करें ये काम

हर हरकत नोट करते हैं ऐप्स
सर्च हिस्ट्री, डिवाइस लोकेशन, कंटेंट से लेकर शॉपिंग प्रेफरेंस तक, हमारा मोबाइल  फोन लगातार ऐप्स के माध्यम से डेटा कलेक्ट करता है और गूगल को शेयर करता रहता है। हमारी एक्टिविटी के मुताबिक ही  हमारी लाइफ स्टाइल के विज्ञापन हमें दिखाए जाते हैं। इसको लेकर कंपनी का  कहना है कि वह अपनी सर्विस को बेहतर करने के लिए यूजर्स का  डेटा कलेक्ट करती है । इसके जरिए इंटरनेट यूजर्स को और बेहतर सर्विस दी जाती है। ( डिजाइन फोटो)

27

बंद किया जा सकता है ट्रेकर
आपके स्मार्टफोन की हर एक्टिविटी पर गूगल नजर रखता है। उसे ये तक पता होता है कि आप कहां आते-जाते हैं। ऐसा होता है आपके फोन की लोकेशन ऑन होने के कारण। ऐसे में जैसे ही आप कहीं जाते हैं, गूगल उसे ट्रैक कर लेता है। गूगल पारदर्शिता भी बरतता है, अगर आप नहीं चाहते कि गूगल आपके लोकेशन को ट्रैक करे तो उसे आ बंद कर सकते हैं। इसके लिए फोन के सेटिंग्स में जाकर ये काम किया जा सकता है। एक बार लोकेशन ट्रेकर बंद कर देने के बाद गूगल आपको ट्रैक नहीं कर पाएगा।  

37

कई लोगों को हैरानी होती है कि आखिर गूगल या इसके ऐप्स हमें उन ही चीजों का सजेशन क्यों दिखाते हैं, जिसे कभी हमने सर्च किया था। ऐसा इसके डाटा कलेक्ट करने के फीचर की वजह से होता है। तो अब आप समझ ही गए होंगे कि हर चीज गूगल करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

47

लोकेशन ट्रैकिंग बंद करने दो ऑप्शन
आप चाहें तो गूगल अकॉउंट के लोकेशन हिस्ट्री फीचर को भी ऑफ कर सकते है। इससे गूगल के सभी ऐप्स और सर्विसेस में आपकी लोकेशन की जानकारी जानी बंद हो जाएगी। लोकेशन ट्रैक को ब्लॉक करने के लिए आपको फोन में दो विकल्प मौजूद हैं। पहले विकल्प को चुनते हैं तो हैं तो इसमें सभी ऐप्स के लिए लोकेशन डेटा परमिशन बंद कर दिया जाता है।  वहीं दूसरे में सिर्फ गूगल के लिए अनुमति बंद कर दी जाती है। 

57

पहले विकल्प में लोकेशन की अनुमति बंद करने के लिए फोन सेटिंग्स में जाएं, लोकेशन डेटा पर क्लिक करें, इसके बाद आप लोकेशन परमिशन को बाईं तरफ स्वाइप करके इसे बंद किया जा सकता है। यहां से दांयी और स्वाइप करके इसे ऑन किया जा सकता है।

67

 दूसरे विकल्प में अनुमति बंद करने के लिए आपको गूगल अकाउंट के लोकेशन हिस्ट्री फीचर को टर्न ऑफ करने की जरुरत होती है।  इससे लोकेशन ट्रैकिंग पूरी तरह ऑफ हो जाएगा। इशके जरिए आप सभी गूगल ऐप्स और सर्विस को एक बार में ही  बंद कर सकते हैं।

77

इसे बंद करने के लिए आपको गूगल अकाउंट में जाना होगा, सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, इसमें आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें और फिर गूगल अकाउंट के प्राइवेसी एंड पर्सनलाइजेशन पर क्लिक करें।  इसके बाद एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन में लोकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें।  इसके बाद आप बाईं तरफ स्वाइप करें, इससे आपकी लोकेशन हिस्ट्री दिखनी बंद हो जाएगी। 
 

ये भी पढ़ें- सच हो गई 24 साल पहले कही शाहरुख की बात, बेटे को लेकर SRK ने कहा था-मैं चाहता हूं वो ड्रग्स ले, सेक्स करे और..

ये भी पढ़ें- MMS वायरल होने से लेकर लड़कियों के साथ नाम जुड़ने तक, पहले भी विवादों में रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता


ये भी पढ़ें- रात में नग्न होकर सोना सेहत के लिए है खतरनाक, एक्सपर्ट ने बताया क्या होती है सबसे बड़ी दिक्कत

ऐसा क्या हुआ को बच्चों को नॉनवेज खाता देख भड़क गई मां, गुस्से में दाई पर कर दिया केस, मांगा मुआवजा

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos