भारत में लॉन्च हुई नई एसयूवी, जानें क्या इसकी कीमत, खूबियां और कब कर सकते हैं बुकिंग

मुंबई. भारत में FCA इंडिया ने अपनी 2021 Jeep Compass Facelift लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इससे पहले इसी महीने इस कार से पर्दा उठाया था पर उस वक्त कीमत की घोषणा नहीं की थी। अगर आप इस कार को पसंद करते हैं और इसे खरीदने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपकी ये इच्छा पूरी होने वाली है। बताया जा रहा है कि भारत में इसकी बुकिंग 2 फरवरी से की जा सकेगी। इसके साथ ही अब कंपनी ने कीमत भी जारी कर दी है। कितनी है उसकी कीमत...?      

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2021 9:47 AM IST

15
भारत में लॉन्च हुई नई एसयूवी, जानें क्या इसकी कीमत, खूबियां और कब कर सकते हैं बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीप कंपास फेसलिफ्ट की कीमत 16.99 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, कार का टॉप मॉडल 24.49 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। इस कार को कंपनी ने 4 वेरियंट्स में लॉन्च किया है। 

25

इसमें स्पोर्ट्स, लॉन्गिट्यूड (O), लिमिटेड (O) और टॉप मॉडल S वेरियंट शामिल है। कार के इंटीरियर में नया स्टियरिंग वील और फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। 

35

इसके अलावा कंपनी ने कंपास ट्रेलहॉक में भी नए फ्रंट बंपर और अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया गया है।

45

जीप कंपास फेसलिफ्ट को भारत में 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। ये इंजन क्रमश: 173hp और 163hp पावर जेनेरेट करते हैं। 

55

पेट्रोल इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आएगा। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै टकसन और स्कोडा कैरॉक से होगी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos