बंपर ऑफर : सिर्फ 1 रुपये में खरीदे ये शानदार Earbuds, इस जगह से तुरंत कर दें ऑर्डर

टेक डेस्क : बिना वायर वाले ईयरफोन या Earbuds आजकल सभी को बहुत पसंद हैं। म्युजिक सुनने से लेकर वीडियो कॉलिंग में इसका यूज काफी किया जाता है। वैसे तो ईयरबड्स को लेने के लिए ग्राहकों को अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है, लेकिन अब आपको इन ईयरबर्डस खरीदने के लिए हजारों रुपए नहीं बल्कि सिर्फ 1 रुपए खर्च करने होंगे। जी हां, इंडियन ब्रांड लावा ने अपने शानदार फीचर्स वाले ईयरबड्स लॉन्च किए है और इसपर कंपनी ऐसा ऑफर लेकर आई है, जिससे ये ProBuds आप सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं, इस ऑफर की डीटेल्स....

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2021 6:01 AM IST

16
बंपर ऑफर : सिर्फ 1 रुपये में खरीदे ये शानदार Earbuds, इस जगह से तुरंत कर दें ऑर्डर

बजट फ्रेंडली कंपली लावा ने अपने एक्सक्लूसिव ‘ProBuds’ को लॉन्च कर दिया है। ये ईयरबर्ड्स 24 जून से लावा के ऑनलाइन स्टोर, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीदे के लिए उपलब्ध होंगे।
 

26

वैसे तो भारत में Lava Probuds TWS ईयरबड्स की कीमत 2199 रुपये है। लेकिन कंपनी लॉन्च के साथ ही इसपर धांसू ऑफर दे रही है। जिसमें ग्राहक ईयरबड को सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर है, जो लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध है।

36

ऐसे में अगर आप भी ये शानदार ईयरबर्ड्स लेने का विचार कर रहे है, तो 24 जून की डेट सेव कर ले ताकी आप भी इसे 1 रुपये में खरीद सकें। बता दें कि ये सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें कुछ खरीदारों को सिर्फ 1 रुपये में ईयरबड हथियाने का मौका मिलेगा। 
 

46

नए लावा प्रोबड्स के फीचर्स की बात करें, तो ईयरबड के अंदर 55mAh की बैटरी और चार्जिंग केस के अंदर 500mAh की बैटरी है। चार्जिंग केस के साथ लावा प्रोबड्स 25 घंटे का प्लेबैक टाइम देने का दावा करता है। ये 11.6 मिमी एडवांस ड्राइवरों के साथ आते हैं और इसमें MediaTek Airoha चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे अच्छा बेस देते हैं।

56

इस ईयरबड्स के लिए कंपनी का दावा है कि ये डीप बास डिलीवर करने और कॉल के दौरान कम से कम वॉयस डिस्टॉर्शन करने में सक्षम है। लावा प्रोबड्स टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स इंस्टेंट 'वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी' के साथ आते हैं जो ईयरबड्स को पावर देते हैं और चार्जिंग केस का ढक्कन खोलते ही कनेक्शन मोड में आ जाते हैं। 

66

इसकी कनेक्टिविटी की बात की जाए, तो इसमें ब्लूटूथ v5 और चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है। इसका कुल वजन 77 ग्राम बताया गया है। लावा प्रोबड्स पानी और पसीने के प्रतिरोध के लिए IPX5 प्रमाणित हैं। यूजर्स दाएं ईयरबड पर दो बार टैप करके वॉयस असिस्टेंट फंक्शन को एक्सेस कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos