टेक डेस्क: पालक की गिनती हरी पत्तीदार सब्जियों में की जाती है। पालक में आयरन, कैल्शियम और कई तरह के न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो आपको स्वस्थ रहने में मदद करते हैं। लेकिन आपसे ये कहा जाए कि अब ये पत्तेदार सब्जियां भेज पाएंगे तो? आपको लगेगा की हम मजाक कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। इंजीनियर्स ने ऐसा पालक साग बनाया है, जो आपको ईमेल भेज सकते हैं। ऐसा करने में सफलता पाई है Massachusetts Institute of Technology (MIT) के इंजीनियर्स ने। उन्होंने नैनो टेक्नोलॉजी के जरिये पालक की जड़ों में ऐसे सेंसर लगा दिए हैं, जो जमीन में खतरा महसूस होने पर आपको मेल भेज देगा।