टेक डेस्क। भारत में 59 चाइनीज के बैन किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर इनोवेशन लॉन्च किया है। इसका मकसद देश में बने ऐप्स को बढ़ावा देना है। बता दें कि भारत में जिन चाइनीज ऐप्स को बैन किया गया, उनमें टिकटॉक और हेलो काफी पॉपुलर थे। इनका भारत में बड़ा यूजर बेस था। इन ऐप्स के बैन कर दिए जाने के बाद यह जरूरी हो गया है कि टेक्नोलॉजी के मामले में भारत आत्मनिर्भर हो। इसके लिए इनोवेशन की जरूरत है। भारत में ऐसे प्रोफेशनल्स की कमी नहीं है, जो जरूरत के मुताबिक ऐप डेवलप कर सकें।