इस ऐप के जरिए सिर्फ 9 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, एक काम करके पाएं 800 रुपये तक का कैशबैक

टेक डेस्क : आम आदमी के जेब पर उस वक्त सबसे बड़ी मार पड़ती है, जब पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ते हैं। आए दिन सरकार LPG सिलेंडर के दाम  बढ़ा देती है, जिससे खाना बनाने में लोगों को सोचना पड़ता है। लेकिन अब एक मोबइल ऐप के जरिए आप 809 रुपये में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर को मात्र 9 रुपये में खरीद सकते हैं। जी हां, Paytm ऐप के जरिए आपको 800 रु. का कैशबैक मिल रहा है, तो आज ही जानें की कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 6:53 AM IST
18
इस ऐप के जरिए सिर्फ 9 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, एक काम करके पाएं 800 रुपये तक का कैशबैक

Paytm का शानदार ऑफर
ऑनलाइन पेमेंट कंपनी Paytm अपने यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। इसके तहत LPG सिलेंडर पर ऐप 800 रुपये तक का कैशबैक दे रही है।

28

पेट्रोलियम इंडस्ट्री से Paytm का करार
कुछ समय पहले पेटीएम ने भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के साथ करार किया है। इसलिए लोगों के बीच इसे पॉपुलर करने के लिए कंपनी आए दिन कोई न कोई कैशबैक ऑफर लेकर आती है।

38

सिलेंडर की बुकिंग पर पाएं 800 तक का कैशबैक
दरअसल, पेटीएम से गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर आपको 800 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। यानी 809 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर आपको 9 रुपये तक में मिल सकता है।

48

ऐसे करें Paytm से गैस सिलेंडर बुक
इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद Recharge & Pay Bills के ऑप्शन पर जाए। अब यहां Book a cylinder के ऑप्शन पर जाकर अपना सिलेंडर बुक करें। 

58

800 तक का कैशबैक
सिलेंडर बुक करने के साथ ही आपको scratch कार्ड दिया जाएगा, जिसे आप 7 दिन के अंदर ओपन करना होगा। इसमें आपको 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक मिल सकता है।

 

68

ऐसे पाएं 500 रुपये का कैशबैक
इसके अलावा अगर आप पहली बार पेटीएम से पेमेंट कर रहे हैं, तो आपको 500 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। इसके लिए आप पेमेंट करने से पहले ऑफर पर FIRSTLPG प्रोमो कोड डालें। ऐसा करने से आपको पेटीएम पर 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। 

78

WhatsApp से करें सिलेंडर बुक
पेटीएम के अलावा आप WhatsApp से भी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने रजिस्टडर्ड मोबाइल नंबर से REFILL लिखकर कर 7588888824 पर WhatsApp करें और मिनटों में गैस सिलेंडर बुक करें। इसके अलावा आप 7718955555 पर कॉल करके भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
 

88

1 जून से बदला गैस सिलेंडर का प्राइस
दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपये है। इसके अलावा कोलकाता में 835.5 रुपये, मुंबई में 809 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये है। वहीं, 1 जून से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 122 रुपये की कटौती की गई हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 1473.50 रुपये हो गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos