कोरोना में तंगी से जूझ रहे हैं और खरीदना चाहते हैं फोन तो पाएं 15 हजार से भी कम में बेस्ट फीचर वाले मोबाइल

Published : Apr 26, 2021, 10:30 AM IST

कोरोना महामारी के कारण देश के कई राज्यों में सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ा। ऐसे में सभी अपने घरों से ही ऑफिस वर्क कर रहे हैं और परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच अगर आप नए स्मार्टफोन्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ फोन्स की लिस्ट बता रहे हैं, जिनकी 15 हजार से कम की कीमत है और शानदार फीचर्स हैं। आइए जानते हैं लिस्ट पर एक नजर...   

PREV
15
कोरोना में तंगी से जूझ रहे हैं और खरीदना चाहते हैं फोन तो पाएं 15 हजार से भी कम में बेस्ट फीचर वाले मोबाइल

Oppo A31

Oppo A31 में 12mp का ट्रिपल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें ब्यूटी मोड भी है। 4GB रैम और 64GB का ज्यादा स्टोरेज वाले इस फोन की बैटरी 4230mAh है। इसकी कीमत की बात की जाए तो वो इस महज 10,990 में खरीदा जा सकता है। 

25

Samsung Galaxy M12

13,499 की कीमत वाला Samsung Galaxy M12 भी कम बजट में अच्छा फीचर वाला फोन है। इसकी बैटरी भी दमदार है। इसमें 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी है। इसके अलावा  48mp का क्वॉड कैमरा सेटअप और 15 वाट की फास्ट चार्जिंग भी दी जाती है। 
 

35

Redmi Note 9 Pro

कम रेंज में मिलने वाला Smartphone Redmi Note 9 Pro है। ब्लैक कलर में उपलब्ध Redmi के इस फोन में 4GB रैम, 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। वहीं, अगर इसके कैमरा की बात की जाए तो इसमें 48mp का कैमरा,16 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5020mAh है। इसका MRP 16,999 है। हालांकि, अभी इसमें छूट दी जा रही है, जिसकी वजह से इसकी कीमत 12,999 रुपए है।  
 

45

Redmi Note 9

हाल ही में लॉन्च हुआ Redmi Note 9 में 4GB रैम, 64GB स्टोरेज दिया गया है। वहीं, इसमें 48mp का क्वॉड कैमरा सेटअप, फुल एचडी डिस्प्ले 13mp का सेल्फी कैमरा है। इसकी बैटरी 5000mAh से भी ज्यादा है। इसकी कीमत महज 10,999 रुपए है। 
 

55

Samsung Galaxy M21

वहीं, Samsung Galaxy M21 की बात की जाए तो इसमें 4जीबी रैम और 64GB स्टोरेज है। अगर इसके कैमरे पर नजर डाले तो वो 48MP, 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले,  फास्ट प्रोफेसर और 6000mAh की बैटरी भी है। इसके अलावा अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो 12,499 में इसे आप ऑर्डर कर सकते हैं। 

Recommended Stories