बेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट कैमरा
Tecno Phantom X2 बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन बताया जा रहा है। इसमें तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का RGBW(G+P) है। इसके साथ OIS अल्ट्रा क्लियर नाइट कैमरा सपोर्ट भी है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन के कैमरे के साथ हाइब्रिड इमेज स्टेबलाइजेशन, डुअल वीडियो, वीडियो फिल्टर, वीडियो एचडीआर, 4K टाइम लैप्स, 960FPS स्लो मोशन जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।