ब्लूटूथ म्यूजिक बीनी हैट
ब्लूटूथ म्यूजिक बीनी हैट बिल्ट इन स्पीकर के साथ मार्केट में अवेलबल है। चार्जिंग के लिए इसमें एक USB इंटरफेस लगाया गया है। इसकी मदद से आप स्मार्टफोन, टैबलेट या दूसरे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ इसे आसानी से पेयर कर सकते हैं। इस वक्त कवच (QAWACHH) का यह ब्लूटूथ म्यूजिक बीनी हैट आकर्षक छूट के साथ मिल रहा है। ऑनलाइन इसे 57% छूट के साथ 1,299 रुपए में खरीद सकते हैं।