सार
आप जब भी मोबाइल फोन खरीदते हैं तो सबसे पहले उसकी बैटरी की लाइफ, प्रोसेसर, कैमरा, रैम के बारें में जानना चाहते हैं। ज्यादातर लोग ज्यादा देर तक चलने वाली बैटरी को प्रिफरेंस देते हैं। ताकि उन्हें बार-बार चार्ज न करना पड़े।
टेक न्यूज : क्या आपके मोबाइल फोन की बैटरी (Mobile Battery) भी बहुत कम चलती है? जल्दी-जल्दी बैटरी खत्म होने से बार-बार चार्ज करना पड़ता है? ऐसे में परेशान होना पड़ता है। कहीं सफर पर निकलते वक्त कई तरह के उपाय करने पड़ते हैं। अगर आपके फोन की बैटरी के साथ भी यही समस्या है और बार-बार चार्जिंग पर लगाने की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये 7 टिप्स (Battery Saving Tips) आपको फॉलो करना चाहिए...
7 टिप्स अपनाएं, बैटरी की लाइफ बढ़ाएं
- अगर आप बार-बार अपने मोबाइल फोन को चार्ज करते हैं तो इससे बैटरी जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है और उसकी लाइफ भी कम होती है। इसलिए जब बैटरी एकदम कम हो, तभी चार्ज में लगाएं।
- क्या आप अक्सर अपने स्मार्टफोन (Smartphone) को वाइब्रेशन मोड में रखते हैं? अगर हां तो इसे हटा दें क्योंकि रिंगटोन मोड की अपेक्षा वाइब्रेशन मोड बैटरी ज्यादा कंज्यूम करता है और इससे बार-बार बैटरी खत्म हो जाती है।
- अगर आप अपने फोन के वॉलपेपटर 3D या लाइव या कलरफुल लगाते हैं तो ये आदत बदल लें। इसकी बजाय ब्लैक या सिंपल वॉलपेपर लगाएं। इससे बैटरी खर्च कम होगा और वह ज्यादा चलेगी।
- वाईफाई, ब्लूटूथ, मोबाइल डाटा ऑन रखने से अक्सर बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इसलिए बैटरी की ज्यादा लाइफ के लिए इनको जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें।
- ई-मेल, टि्वटर, वॉट्सएप जैसे ऑटो सिंक सपोर्ट वाली चीजों को ऑफ ही रखें। क्योंकि ये सभी लेटेस्ट अपडेट को ऑटो मोड पर बैकग्राउंड में रिफ्रेश कर लेते हैं और बैटरी की खपत ज्यादा होती है।
- ऐसे मोबाइल एप्स जो फोन में फालतू पड़े हैं और उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें फोन से हटा दें, क्योंकि ये आपके फोन की बैटरी का ज्यादा कंज्यूम करते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन और लोकेशन को भी ज्यादातर ऑफ ही रखें।
- कोशिश करें कि मोबाइल फोन की ब्राइटनेस ऑटो मोड में रहे। इससे बैटरी की खपत ज्यादा नहीं होती है और वह ज्यादा देर तक चलती है।
इसे भी पढ़ें
जानें कैसे पाएं VVIP मोबाइल नंबर : बेहद आसान है तरीका, करना होगा ये काम
पॉकेट फ्रेंडली हैं ये स्मार्टवॉच : 2022 में सबसे ज्यादा खरीदे गए, एक से बढ़कर एक ब्रांड