पॉकेट फ्रेंडली हैं ये स्मार्टवॉच : 2022 में सबसे ज्यादा खरीदे गए, एक से बढ़कर एक ब्रांड

टेक डेस्क : इन दिनों यूथ में स्मार्टवॉच (Smart Watch) को लेकर गजब का क्रेज है। स्मार्टवॉच फैशन गैजेट में आता है। इस साल स्मार्टवॉच की जमकर खरीदारी हुई। अगले साल भी उम्मीद है कि यह ग्रोथ जारी रहेगी। एक से बढ़कर एक महंगे स्मार्टवॉच इन दिनों मार्केट में हैं। लेकिन पिछले कुल सालों में स्मार्टवॉच की कीमतों में कमी की गई है और फीचर्स भी बेहतरीन हुए हैं। अगर आप कम बजट में स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बेहद ही सस्ते स्मार्टवॉच के बारें में, जिनकी कीमत 5,000 रुपए से भी कम हैं। जानें इस साल सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले सस्ते स्मार्टवॉच के बारें में..

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2022 11:44 AM IST

15
पॉकेट फ्रेंडली हैं ये स्मार्टवॉच : 2022 में सबसे ज्यादा खरीदे गए, एक से बढ़कर एक ब्रांड

OnePlus Nord Watch
इस साल भारत में वनप्लस ने नॉर्ड सीरीज की पहली वॉच लॉन्च की। इसकी कीमत 4,999 रुपए रखी गई। इसके फीचर्स काफी धांसू हैं। शानदार डिस्प्ले, स्पोर्ट्स मोड, 10 दिन की बैटरी, spo2, हार्ट बीट रेट, स्ट्रेस मॉनिटर और पीरियड्स ट्रैकर इसे बेहतरीन बनाती है।

25

Redmi Watch 2 Lite
3,499 ​रुपए में ही शाओमी ने रेडमी वॉच 2 लाइट लॉन्च किया है। वैसे तो कंपनी ने भारत में एक से बढ़कर एक स्मार्टबैंड लॉन्च किया है लेकिन इसके सब- ब्रांड रेडमी ने इस साल की शुरुआत में 'रेडमी वॉच टू लाइट' नाम से शानदार ​स्मार्टवॉच मार्केट में लाया। यह फिटनेस बैंड की तरह है। इसमें spo2 ट्रैकर, स्ट्रेस और स्लिप साइकिल ट्रैकर, 120 प्लस डिजिटल घड़ी के चेहरे और पीरियड्स ट्रैकर जैसे खास फीचर्स हैं।

35

Realme Watch 3
रियल मी स्मार्टवॉच 3 भी काफी किफायती और आपके बजट में है। इसकी कीमत सिर्फ 3,499 रुपए है। इसमें 7 दिन का लंबा बैटरी बैकअप मिलता है। आईफोन के साथ इस और भी शानदार तरीके से काम करती है। इसमें कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी हैं।

45

Amazfit Bip 3
अमेजफिट जीटीएस सीरीज की कई ​स्मार्ट वॉच लॉन्च करता रहता है। इनकी कीमत 10,000 रुपए से ज्यादा ही होती हैं। इसकी Bip सीरीज लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इसका कारण है इसकी आकर्षक प्राइस टैग। मार्केट में इसकी कीमत 3,499 रुपए है। इसमें स्लीप ट्रैकर, हार्ट रेट, spo2 और  मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स है।
 

55

Fire-Boltt Ring 3
रियलमी वॉच 3 की तरह ही फायर-बोल्ट रिंग 3 ब्लूटूथ कॉलिंग और कई वॉच फेस के साथ मार्केट में लॉन्च की गई हैं। इसमें स्मार्टवॉच वॉइस असिस्टेंट की भी सुविधा दी गई है। इसके साथ ही कैलकुलेटर, गेम, SpO2 और हार्ट बीट की देखभाल भी शामिल है। इसे आप 2,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
क्या खो गया है आपका फोन : इस तरकीब से वापस पाएं, जानें खास टिप्स

Free में देखनी है एक से बढ़कर एक मूवी और वेब सीरीज, डाउनलोड करें ये App

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos