Free में देखनी है एक से बढ़कर एक मूवी और वेब सीरीज, डाउनलोड करें ये App

टेक डेस्क : आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateforms) पर एक से बढ़कर एक धांसू मूवी और वेबसीरीज (Web Series) आ रही हैं। घर बैठे नेटफ्लिक्स, अमेजन, डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे एप पर नई-नई मूवीज देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। बिना सब्सक्रिप्शन इन प्लेटफॉर्म्स पर आप न तो मूवी देख सकते हैं और ना ही कोई नई वेब सीरीज। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे एप्स के बारें में जहां मूवी, वेबसीरीज या कोई टीवी शो बिना किसी सब्सक्रिप्शन, रिचार्ज या पैसे खर्च किए देख सकते हैं। ये एप बिल्कुल फ्री आपको मूवी और वेबसीरीज देखने की सुविधा देते हैं. आइए जानते हैं इन एप्स के बारें में..

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2022 10:47 AM IST
16
Free में देखनी है एक से बढ़कर एक मूवी और वेब सीरीज, डाउनलोड करें ये App

Youtube
यूट्यूब के बारें में आप खुद ही जानते हैं। यहां एक से बढ़कर एक मूवी, वेबसीरीज या किसी शो का आप लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। यूट्यूब पर कई लाख वीडियोज उपलब्ध है।
 

26

Voot
यह एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है। ज्यादातर लोग इस एप का इस्तेमाल बिग बॉस देखने के लिए करते हैं। इसके अलावा यहां आप मूवीज और वेबसीरीज भी मुफ्त में देख सकते हैं। बस आपको कुछ एड्स देखने को मिल सकता है। 
 

36

Tubi
हॉलीवुड फिल्मों के शौकिन है लेकिन मुफ्त में देखने का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है तो टूबी डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर पर यह एप मौजूद है। यह यूजर्स को फ्री कंटेंट स्ट्रीमिंग की सर्विस देता है। यहां आप एक से बढ़कर एक मूवीज एचडी क्वालिटी में देख सकते हैं

46

Pika Show
यह एक मोबाइल एप है, जिसे गूगल प्ले स्टोर या स्टोर मार्केट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। पिका-शो पर आप मुफ्त में बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत कोई भी फिल्म या वेबसीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। इन दिनों पिका-शो ऐप काफी पॉपुलर है।

56

Mx Player
अपने मोबाइल में एमएक्स प्लेयर डाउनलोड कर आप अलग-अलग भाषाओं में मूवीज, वेबसीरीज, टॉक-शो या कोई वीडियोज देख सकते  हैं। यहां लाइव टीवी का आनंद भी उठा सकते हैं। इन सब के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है।

66

Jio cinema
जियो यूजर्स जियो सिनेमा पर अनगिनत मूवी, वेब सीरीज, लाइव शो, लाइव टीवी  देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है। यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है और कई भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध कराता है।

इसे भी पढ़ें
Year Ender 2022: टेक इंडस्ट्री में बुरे सपने जैसा रहा साल, 1.5 लाख नौकरियां गईं, जानें 2023 में क्या होगा

Year Ender 2022 : ये हैं इस साल के सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से कम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos