Apple iPhone 14 Pro Max 1TB Space Black
इस साल सबसे महंगा फोन लेकर एप्पल मार्केट में उतरा। लेटेस्ट आईफोन 14 लॉन्च होने के बाद इसकी जबरदस्त डिमांड रही। इस फोन का नाम iPhone 14 Pro Max था। फोन के तीन वैरिएंट मार्केट में आएं। जिसमें 128GB, 256GB और 1TB ऑप्शन उपलब्ध रहा। iPhone 14 Pro Max1TB की कीमत की शुरुआत 1,89,000 रुपए से हुई। फोन का कैमरा जबदस्त टेक्नोलॉजी से भरपूर रहा। इसमें 48MP का प्रो ट्रिपल कैमरा है। फोन के फीचर की बात करें तो इसमें सिनेमेटेक मोड है, जिससे 4K HDR वीडियो भी बनाया जा सकता है। इस फोन में मौजूद एक्शन मोड से वीडियो बनाने के लिए गिंबल या ट्राईपॉड की आवश्यकता नहीं है।