Xiaomi ने मार्केट में लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक स्कार्फ, कम कीमत में स्टाइलिश लुक के साथ पाएं ठंड से निजात

टेक न्यूज. Xiaomi launches electric Mi Smart Scarf: चीन की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi मोबाइल और लैपटॉप से लेकर कई तरह के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स बनाती है। अब हाल ही में कंपनी ने एक यूनिक प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह एक इलेक्ट्रिक स्कार्फ है जिसे कंपनी ने Mi Smart Scarf नाम से लॉन्च किया है। इस स्कार्फ की खास बात यह है कि ये बैटरी की मदद से चलता है और हीट प्रोड्यूस करता है और कस्टमर्स इसे चार्ज करके यूज कर सकते हैं। हालांकि लुक वाइज यह नॉर्मल स्कार्फ जितना ही स्टाइलिश नजर आता है। इस खबर में जानिए इस Smart Scarf से जुड़ी कुछ खास बातें...

Akash Khare | Published : Nov 29, 2022 8:59 AM IST

15
Xiaomi ने मार्केट में लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक स्कार्फ, कम कीमत में स्टाइलिश लुक के साथ पाएं ठंड से निजात

टेंपरेचर हीटिंग कंट्रोल के जरिए करता है काम 
Xiaomi स्मार्ट स्कार्फ को Temprature Heating Control के साथ पेश किया गया है। इसमें हाई प्यूरिटी कार्बन नैनोट्यूब फिल्म हीटिंग टेक्नोलॉजी के साथ ही टेंपरेचर सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बिल्ट इन ड्यूपॉन्ट थर्मल इन्सुलेशन फिलिंग मैटेरियल का इस्तेमाल भी किया गया है।

25

मशीन में धो भी सकते हैं
इसमें 38°C, 45°C, और 50°C के तीन टेम्परेचर कंट्रोल दिए गए हैं। साथ ही एक हीटिंग शीट भी है जो आपके गले और उसके आसपास के एरिया के पास हीट पैदा करके पूरे शरीर को गर्म कर देता है। यह स्कार्फ मात्र 3 सेकंड में अपना काम करना शुरू कर देता है। सबसे खास बात है यह है कि इसे वॉशिंग मशीन में भी धोया जा सकता है।

35

5000mah की बैटरी के साथ आएगा
कंपनी ने इस स्कार्फ में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए एक पावर बैंक भी फ्री दिया जा रहा है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो Youpin वेबसाइट पर सर्च करके ऑर्डर कर सकते हैं।

45

1700 रुपए है कीमत
कंपनी ने इसकी कीमत बेहद कम तय की है। Mi Smart Scarf को चीन में 149 yuan यानी करीब 1,700 रुपए में खरीदा जा सकता है। फिलहाल यह स्कार्फ भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।

55

अगले साल इंडिया में हो सकता है लॉन्च
कंपनी इसे भारत में कब लॉन्च करेगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन इसे चीन में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।

और पढ़ें...

Apple के इस कदम से घबराए Elon Musk, ट्वीट कर सीधा Tim Cook से पूछा- 'यहां क्या चल रहा है?'

Reliance Jio outage: मंगलवार सुबह से आ रही कॉलिंग में दिक्कत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स

Royal Enfield Super Meteor 650: शुरू हुई ऑफिशियल बुकिंग, इस शर्त पर कर सकेंगे बुक

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos