साल 2022 के 5 सबसे महंगे गैजेट, जिन्हें हर कोई बनाना चाहता है अपना

टेक डेस्क : नया साल आने वाला है। पुराना साल गैजेट्स के नाम रहा। आए दिन नए-नए गैजेट्स लॉन्च हो रहे हैं। स्मार्टफोन (Smart phone) की जमकर खरीदारी हुई। मोबाइल कंपनियों ने नए और अपग्रेडेड वर्जन मार्केट में लॉन्च किया। इस साल सैमसंग, एप्पल, वनप्लस जैसी कंपनियां जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में मोबाइल फोन (Mobile Phone) लेकर उतरे। जिन्हें खूब पसंद किया गया। यहां जानें साल 2022 के 5 ऐसे गैजेट्स, जो सबसे ज्यादा कीमती रहे..

Satyam Bhardwaj | Published : Dec 14, 2022 10:42 AM IST
15
साल 2022 के 5 सबसे महंगे गैजेट, जिन्हें हर कोई बनाना चाहता है अपना

Apple iPhone 14 Pro Max 1TB Space Black
इस साल सबसे महंगा फोन लेकर एप्पल मार्केट में उतरा। लेटेस्ट आईफोन 14 लॉन्च होने के बाद इसकी जबरदस्त डिमांड रही। इस फोन का नाम iPhone 14 Pro Max था। फोन के तीन वैरिएंट मार्केट में आएं। जिसमें 128GB, 256GB और 1TB ऑप्शन उपलब्ध रहा। iPhone 14 Pro Max1TB की कीमत की शुरुआत 1,89,000 रुपए से हुई। फोन का कैमरा जबदस्त टेक्नोलॉजी से भरपूर रहा। इसमें 48MP का प्रो ट्रिपल कैमरा है। फोन के फीचर की बात करें तो इसमें सिनेमेटेक मोड है, जिससे 4K HDR वीडियो भी बनाया जा सकता है। इस फोन में मौजूद एक्शन मोड से वीडियो बनाने के लिए गिंबल या ट्राईपॉड की आवश्यकता नहीं है।

25

Samsung Galaxy Z Fold4 5G 
एप्पल के बाद सैमसंग ने साल का सबसे महंगा फोन लॉन्च किया। कंपनी ने मार्केट में दो फोन लॉन्च किए। Samsung Galaxy Z Fold4 और Samsung Galaxy Z Flip 4. दोनों ही फोन 5G हैं। इस फोन के सीरीज में 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 187,990 रुपए है। ये फोल्ड फोन हैं। इसे दो साइज में इस्तेमाल किया जा सकता है। फोल्ड फोन में एक स्क्रीन 6.2 इंच है और पूरा खोलने पर 7.6 इंच है। फोन में प्रो ग्रेड रियर कैमरा उपलब्ध है, जिसमें 50MP का कैमरा है।

35

OnePlus 10 Pro 5G  
वनप्लस फोन की भी मार्केट में खूब डिमांड होती है। OnePlus 10 Pro 5G वनप्लस का सबसे कीमती फोन है, जो इसी साल लॉन्च किया गया है। इस फोन के कीमत की शुरुआत 71,999 रुपए है लेकिन ऑफर के बाद फोन की कीमत 66,999 रुपए है। फोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज है। इस फोन का कैमरा भी काफी शानदार है। कंपनी प्रोफेशनल कैमरा बनाने के लिए फेमस है।

45

Xiaomi 12 Pro 5G
Xiaomi का फ्लैगशिप फोन Xiaomi 12 Pro भी इसी साल लॉन्च हुआ। फोन का कैमरा, बैटरी और बाकी फीचर्स काफी शानदार है। इस फोन में 50MP के तीन कैमरे लगे हैं। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी लगा हुआ है। फोन की कीमत 84,999 रुपए है। ऑफर्स के साथ फोन की कीमत 59,999 रुपए है। 

55

iQOO 9T 5G 
iQOO कंपनी ने इस साल एक प्रीमियम फोन iQOO 9T 5G लॉन्च किया. फोन के फीचर्स इतने शानदार हैं कि इसकी जबरदस्त डिमांड रही। इस फोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज है। फोन कीमत 59,999 रुपए है। डिस्काउंट के साथ फोन की 54,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन में GN5 Sensor है और फोन में मेन कैमरा 50MP का है। इतना ही नहीं फोन में 3930MM 2 वैपर चैंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम की भी सुविधा है। इसकी वजह से फोन हीट नहीं होता है। 

इसे भी पढ़ें
Geyser खरीदने से पहले काम आएंगी ये बातें, झटपट गर्म होगा पानी, बिजली भी बचेगी

Best Smartphones in 2022: जहां iQOO 10 Pro लेकर आया फास्ट चार्जिंग, वहीं Nothing ने दी बिल्ट इन LED लाइट्स


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos