बता दें कि एलन मस्क कुछ समय के लिए दुनिया के नंबर-1 रईस बन गए थे। उन्होंने अमेजॉन के मालिक जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि अचानक टेस्ला के शेयर 8 फीसदी गिर गए और वे बेजॉस से पिछड़ गए। एलन मस्क अब बेजोस से 6 अरब डॉलर पीछे बताए जाते हैं। जेफ बेजॉस का नेटवर्थ करीब 182.1 अरब डॉलर है।
(खबर को प्रभावी दिखाने प्रतीकात्मक तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं)