दुनिया के नंबर-2 रईस एलन मस्क (Elon Musk) एक ऐसी चिप पर काम कर रहे हैं, जिसे इंसान के दिमाग में फिट करके सीधे कम्प्यूटर से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इससे कम्प्यूटर और इंसानी दिमाग एक साथ बराबरी से काम करेगा। यह प्रयोग इसलिए किया जा रहा है, ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंसानों पर हावी नहीं हो सके। बता दें कि स्पेसएक्स, टेस्ला के फाउंडर अरबपति एलन मस्क इनोवेशन के लिए जाने जाते हैं। उनकी कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ख्यात कंपनी है। एलन ने 2016 में न्यूरालिंक नामक कंपनी बनाई थी। यह अल्ट्रा बैंडविथ ब्रेन-मशीन इंटरफेस पर काम कर रही है। जानिए पूरी कहानी...