कहीं कोई और तो चुपके से नहीं पढ़ रहा आपका WhatsApp चैट? इस Trick से झट से लग जाएगा पता

टेक डेस्क: आज के समय में ज्यादातर लोग WhatsApp के जरिये चैट करते हैं। इसे लोग काफी पसंद करते हैं। ये इस्तेमाल में आसान होता है और इसमें चैटिंग के तीनों तरीके, मसलन मैसेज, ऑडियो और वीडियो कॉल मौजूद है। ऐसे में जिनके पास स्मार्टफोन है, वो WhatsApp का इस्तेमाल करते ही है। इस ऐप ने भी अपने यूजर्स के लिए कई सेफ्टी और प्राइवेसी ऑप्शंस दे रखे हैं। ऐसे में इसे हैक कर पाना काफी मुश्किल है। हालांकि, ये नामुमकिन नहीं है। हैकर्स किसी भी तरह से आपके चैट को हैक कर आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं। अब सवाल उठता है कि ये कैसे पता किया जा सकता है कि आपके पर्सनल मैसेज कोई और पढ़ रहा है या नहीं? आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे पता लगाया जा सकता है कि आपके पर्सनल मैसेज कहीं कोई और तो नहीं पढ़ रहा है... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2020 6:41 AM IST
18
कहीं कोई और तो चुपके से नहीं पढ़ रहा आपका WhatsApp चैट? इस Trick से झट से लग जाएगा पता

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कई सेफ्टी और प्राइवेसी ऑप्शन दे रखे हैं। ऐसे में इसे हैक करना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, कई बार लोगों की लापरवाही की वजह से आपका WhatsApp हैक हो जाता है। इसके बाद आपकी चैट का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। (तस्वीरें- गूगल से) 
 

28

ऐसे में आप अपने WhatsApp को सिक्योर करने के लिए सबसे पहले चेक करें कि कहीं आपका WhatsApp कोई और तो नहीं पढ़ रहा है। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरुरत नहीं है। सिर्फ अपने फोन की WhatsApp सेटिंग में ही आप इसे चेक कर सकते हैं।  (तस्वीरें- गूगल से) 

38


इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोलें। इसके बाद WhatsApp सेटिंग्स में जाएं। अब यहां से सीधे WhatsApp Web/Desktop पर क्लिक करें।  (तस्वीरें- गूगल से) 

48

अगर आपने अपने लैपटॉप में WhatsApp नहीं खोला है और उसके बावजूद आप यहां लोग इन दिख रहे हैं, इसका मतलब है कि आपका WhatsApp कोई और भी पढ़ रहा है। आपके सारे मैसेजेस कोई और पढ़ चुका है।  (तस्वीरें- गूगल से) 

58

अब आपके मैसेजेस कोई और पढ़ रहा है तो अब अपने अकाउंट को सिक्योर करें। इसके लिए सबसे पहले वहां से अपना अकाउंट तुरंत लॉग आउट करें। हो सकता है आपका फोन अनलॉक पाकर किसी ने आपका अकाउंट अपने फोन में खोल लिया होगा।  (तस्वीरें- गूगल से) 

68

इसके लिए कई थर्ड पार्टी ऐप आते हैं। या फिर आपके WhatsApp को ही किसी ने स्कैन कर लिया होगा। इस तरह WhatsApp खोले जाने पर लोगों को पता भी नहीं लगता और उनेक पर्सनल मैसेज कोई और पढ़ता रहता है।  (तस्वीरें- गूगल से) 

78

इसके अलावा कई बार आपके चैट कुछ सेकण्ड्स में अपने पास लाने के लिए लोग आपकी चैट का मेल कॉपी अपने मेल पर ट्रांसफर कर लेते हैं। इसमें सिर्फ कुछ सेकंड्स ही लगते हैं और आपका सारा पर्सनल मैसेज किसी और के मेल बॉक्स में पहुंच जाता है।  (तस्वीरें- गूगल से) 

88

इन दिनों WhatsApp OTP स्कैम भी काफी मशहूर हो रहा है। इसमें किसी बहाने से आपसे ओटीपी मांगने के बाद हैकर्स आपका WhatsApp अपने फोन में खोल लेते हैं। इससे भी आपके मैसेज दूसरे के फोन में आने लगते हैं।  (तस्वीरें- गूगल से) 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos