VI के 801 रुपए वाले प्लान को अगर डीटेल में समझें तो इसमें ग्राकों को डेली यूज के लिए 3 GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होती है। इस रिचार्ज में कस्टमर्स को टोटल 252GB डेटा दिया जाता है। वहीं, कंपनी इस रिचार्ज पर 48 GB का बोनस डेटा भी देती है।