Published : Dec 05, 2020, 10:41 AM ISTUpdated : Dec 05, 2020, 10:47 AM IST
टेक डेस्क: भारत में धीरे-धीरे नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपनी जगह बना ली। वैसे तो ऐमज़ॉन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के अलावा कई ओटीटी एप्स हैं लेकिन नेटफ्लिक्स का जलवा अब भी बरकरार है। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज देखने के लिए लोगों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अब आपको नेटफ्लिक्स के लिए एक रुपए खर्च करने की जरुरत नहीं है। जी हां, नेटफ्लिक्स (Netflix for free) लोगों के लिए विंटर्स ऑफर लाया है। इसमें आप 5 और 6 दिसंबर को अनलिमटेड मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं, वो भी बिलकुल मुफ्त। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आप भी नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज देखकर चिल करना चाहते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। अब नेटफ्लिक्स अपने फैंस के लिए लेकर आया है फ्री सब्सक्रिप्शन ऑप्शन।
27
जी हां फ्री सब्सक्रिप्शन वो भी 2 दिन के लिए। तो ज्यादा समय जाया ना करते हुए आज ही डाउनलोड करें एप और 5-6 दिसंबर को मजा ले अनलिमिटेड वेब सीरीज और मूवीज का।
37
नेटफ्लिक्स के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर ग्रेग पीटर्स ने बताया कि कंपनी चाहती थी हर किसी को पता होने चाहिए कि नेटफ्लिक्स में कैसी सीरीज आती है? इसके लिए कंपनी ने इसे 5 और 6 दिसंबर को मुफ्त करने का फैसला किया।
47
इसके लिए आपको सिर्फ नेटफ्लिक्स एप डाउनलोड करना है और साइन अप करना है। इसके बाद आप इन दो दिन के लिए हर मूवी और सीरीज का मजा मुफ्त में उठा सकते हैं।
57
इस ऑफर के जरिए नेटफ्लिक्स टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों को एप तक लाने की कोशिश कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि 6 दिसंबर के बाद कई नए यूजर्स इसकी सब्सक्रिप्शन लेंगे।
67
बता दें कि अभी अगर कोई नया यूजर नेटफ्लिक्स के लिए साइन अप करता है तो उसे 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है। इसके बाद वो या तो इसे रिन्यू करवाता है या फिर कैंसिल कर सकता है।
77
भारत में अभी नेटफ्लिक्स के कई सब्सक्रिप्शन ऑप्शन मौजूद हैं। आप चाहें तो 199 से लेकर 799 तक का प्लान ले सकते हैं। इसमें अलग-अलग स्क्रीन की वैल्यू मौजूद है।