Published : May 08, 2021, 12:02 PM ISTUpdated : May 08, 2021, 12:03 PM IST
व्हाट्सअप की ओर से यूजर्स को 15 मई तक अपनी नई पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए समय सीमा दी गई थी। लेकिन, अब इसे समाप्त कर दिया गया है और पॉलिसी को स्वीकार ना करने वालों का अकाउंट भी डिलीट नहीं किया जाएगा। अब पहले की ही तरह यूजर्स अपना मैसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं। वो बिना किसी शर्तों के। Whatsapp की पॉलिसी में जनवरी में बदलाव किया गया था।
Whatsapp के प्रवक्ता ने मैसेजिंग ऐप को उपयोग करने के लिए स्टेटमेंट जारी किया और कहा कि अगर कोई यूजर व्हाटसअप की नई पॉलिसी को स्वीकार नहीं करता है तो भी उसका अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा।
25
15 मई थी पॉलिसी एक्सेप्ट करने की समय सीमा
पहले whatsapp की नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने की समय सीमा 15 मई निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे बिना किसी शर्त के समाप्त कर दिया गया है।
35
कइयों ने एक्सेप्ट कर लिया है नई पॉलिसी
प्रवक्ता की ओर से ये भी कहा गया कि 'कुछ यूजर्स ने व्हाट्सअप की नई पॉलिसी को एक्सेप्ट कर लिया है। जबकि कइयों को ये नहीं मिला। कंपनी की ओर से फॉलो अप रिमाइंडर अगले हफ्ते से भेजा जाता रहेगा।'
45
व्हाट्सअप पॉलिसी की डेडलाइन को बढ़ाया गया आगे
Whatsapp की नई पॉलिसी को लेकर जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया कि कंपनी की ओर से पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए डेडलाइन को आगे बढ़ाया गया है।
55
स्टेटमेंट के अनुसार ये भी कहा गया कि व्हाट्सअप रिमाइंडर्स भेजता रहेगा, लेकिन उसका अकाउंट अब डिलीट नहीं किया जाएगा।