अब एक साथ 4 फोन में चला सकें WhatsApp, जल्द लॉन्च होने वाले हैं डिसअपियरिंग मोड समेत ये फीचर्स

टेक डेस्क: आज के समय में लगभग हर इंसान अपने स्मार्टफोन में WhatsApp चलाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से इसके प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही है। इस सबसे हटकर अब WhatsApp अपने यूजर्स को कुछ शानदार फीचर्स देने वाला है। जिसमें मल्टी डिवाइस फीचर के साथ ही डिसअपियरिंग मोड और व्यू वन्स जैसे कुछ नए फीचर्स शामिल हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) और व्हाट्सएप के हेड विल कैथकार्ट (WhatsApp Chief Will Cathcart) ने जल्द ही इन नए फीचर्स को लाने के घोषणा की है। आइए आपको बताते हैं, कि WhatsApp में क्या कुछ बदलाव किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2021 6:18 AM IST
16
अब एक साथ 4 फोन में चला सकें WhatsApp, जल्द लॉन्च होने वाले हैं डिसअपियरिंग मोड समेत ये फीचर्स

1 साथ 4 डिवाइस में चल सकेगा WhatsApp
हाल ही में WhatsApp हेड विल कैथकार्ट और मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया है, कि Whatsapp चला रहे यूजर्स अब कई सारे डिवाइस पर इस ऐप को चला पाएंगे। उन्होंने ने बताया कि हम पहले भी मल्टीडिवाइस सपोर्ट का टेस्ट देख चुके हैं कि ये कैसे डिवाइस पर काम करेगा। 

26

बिना इंटरनेट के भी चला सकेंगे ऐप
अभी तक ऐसा था कि अगर आप दो डिवाइस में व्हाट्सएप चलाते हैं तो उन दोनों डिवाइस में इंटरनेट होना जरूरी होता था। लेकिन इस फीचर के आने के बाद अगर आप के मेन डिवाइस पर इंटरनेट कनेक्शन नहीं होगा तो भी आप बाकी के डिवाइस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

36

क्या है व्यू वन्स  फीचर
फेसबुक के सीईओ ने बताया कि व्यू वन्स फीचर भी जल्द लांच किया जाएगा। इस नए फीचर का इस्तेमाल करने पर जब आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो उस व्यक्ति के देखने के बाद व मैसेज डिसअपीयर्ड हो जाएगा। यानी, अगर आप किसी को फोटो या वीडियो भेजते हैं तो वह व्यक्ति एक बार उसे देखेगा और उसके बाद वह मैसेज उसके व्हाट्सएप से हट जाएगा।

46

चैट बैकअप के लिए भी है प्लान
व्हाट्सएप एक नए पासवर्ड-प्रोटेक्टेड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप फीचर पर काम कर रहा है। जिसके जरिए यूजर आईओएस और एंड्रॉएड डिवाइस के बीच अपनी चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर सकता है। अभी तक ऐसा है, कि अगर आप एक फोन से दूसरे फोन में व्हाटसएप ट्रांसफर करते हैं, तो आपकी चैट हिस्ट्री नए फोन में नजर नहीं आती है।

 

 

56

Apple यूजर्स के लिए भी होगा फीचर
ये फीचर आईपैड में भी सपोर्ट करेगा। कंपनी के सीईओ ने बताया कि व्हाट्सएप iOS बीटा ऐप को ज्यादा यूजर्स के लिए ओपन करेगा। इससे एप्पल यूजर्स को भी इन सभी फीचर्स को लाभ मिलेगा।
 

66

1-2 महीने में आएंगे सभी फीचर्स
बता दें कि मल्टी डिवाइस, डिसअपियरिंग मोड और व्यू वन्स फीचर्स एक या दो महीनों में रोल आउट हो जाएंगे। मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि इस फीचर को बनाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा इसलिए इसे डिवेलप करने में इतना समय लग रहा है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos