WhatsApp के नए फीचर्स पर ध्यान रखने वाले WABetaInfo पोर्टल के मुताबिक, WhatsApp अब वीडियो में म्यूट ऑप्शन भी देगा। यानी अब आप बिना आवाज वाले वीडियो भी भेज पाएंगे। ये सुविधा आपको तब मिलेगी, जब आप वीडियो सेंड करने के लिए सेलेक्ट करेंगे। तभी आपको इसे म्यूट करने का भी ऑप्शन मिलेगा।