यूजर्स को लुभाने के लिए WhatsApp पर आएं ये धमाकेदार फीचर्स, वीडियो भेजने से पहले पर सकते हैं ये काम

टेक डेस्क: 2021 की शुरुआत WhatsApp के लिए कुछ ख़ास नहीं रही। अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से कई लोगों ने WhatsApp की जगह दूसरे मैसेजिंग ऐप्स का रुख किया। इसके बाद कई लोगों ने  WhatsApp को अपने फोन से अनइंस्टाल भी कर दिया। इस बीच अब  WhatsApp दुबारा से अपने यूजर्स को लुभाने की कोशिश में जुट गया है।  WhatsApp अब एक साथ कई फीचर्स लॉन्च करने वाला है जो यूजर्स को आकर्षित करने की कोशिश करने की दिशा में उसका कदम है। इन फीचर्स में एक साथ कई डिवाइज में लॉग इन करने के साथ ही वेब से भी ऑडियो-वीडियो कॉल करना शामिल है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2021 8:29 AM IST
17
यूजर्स को लुभाने के लिए WhatsApp पर आएं ये धमाकेदार फीचर्स, वीडियो भेजने से पहले पर सकते हैं ये काम

भारत में अभी भी  ज्यादातर लोग मैसेज भेजने के लिए  WhatsApp का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिये बेहद आसानी से फोटो, वीडियो के अलावा अन्य फ़ाइल भेजे और मंगवाए जाते हैं। इस वजह से इनमें आए दिन नए-नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। 
 

27

अब एक बार फिर  WhatsApp कई नए फीचर्स अपने ऐप में जोड़ने वाला है। इससे आपके  तरीका पूरी  तरह बदल जाएगा। इन नए फीचर्स के रोलऑउट होने से से उम्मीद की जा रही है कि दूसरे ऐप पर शिफ्ट होने वाले लोग वापस आ जाएंगे। 

37

 शुरू होने वाले ये फीचर्स सबसे पहले बीटा वर्जन में शुरू होगी।  WhatsApp हमेशा अपने नए फीचर्स को सबसे पहले बीटा वर्जन में लॉन्च करता है। सबसे पहला फीचर जो  WhatsApp जारी करेगा वो है एक अकाउंट को कई फोन में चलाना। यानी अब एक ही नंबर को आप कई  फोन में चला सकते हैं। 

47

इसकी टेस्टिंग बीटा पर शुरू हो गई है। अभी आप एक नंबर को एक ही फोन में लॉग इन कर सकते हैं। अगर एक से ज्यादा फोन में इसे लॉग इन किया जाता है तो वो पहले वाले सिस्टम से लॉग आउट हो जाता है। 

57

इसके बाद  WhatsApp द्वारा लाया जाने वाला दूसरा इम्पोर्टेन्ट अपडेट है  WhatsApp वेब  पर ऑडियो-वीडियो कॉल होना। अभी आप वेब पर  WhatsApp चला कर उसपर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन नए अपडेट के बाद अब इसके जरिये भी ऑडियो-वीडियो कॉल किया जा पाएगा। 
 

67

 WhatsApp के नए फीचर्स पर ध्यान रखने वाले WABetaInfo पोर्टल के मुताबिक, WhatsApp अब वीडियो में म्यूट ऑप्शन भी देगा। यानी अब आप बिना आवाज वाले वीडियो भी भेज पाएंगे। ये सुविधा आपको तब मिलेगी, जब आप वीडियो सेंड करने के लिए सेलेक्ट करेंगे। तभी आपको इसे म्यूट करने का भी ऑप्शन मिलेगा।  

77

अभी ये फीचर बीटा यूजर्स को दी गई है। इसमें जब वीडियो सेंड करने के लिए अपलोड करेंगे, तब आपको म्यूट ऑप्शन मिलेगा। इसके बारे में सबसे पहले नवंबर में जानकारी दी गई थी। तब इसे डेवलप किया जा रहा था। अब इसे बीटा पर शुरू कर दिया गया है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos