अब WhatsApp पर डिलीट कर पाएंगे सालों पुराने मैसेज, इस Trick से Delete For Everyone की लिमिट हो जाएगी खत्म

टेक डेस्क: तमाम विवादों और प्राइवेसी पॉलिसी की अड़चनों के बावजूद आज के समय में भी दुनियाभर के लोग चैटिंग के लिए WhatsApp का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। ये ऐप लोगों को कई तरह के फीचर्स देता है। इसी में से एक है डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन। इसके तहत अगर आपने किसी को गलती से कोई मैसेज कर दिया है तो 1 घंटे के अंदर आप उस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद आप उसे डिलीट नहीं कर पाएंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिससे आप सालों पुराने मैसेज किसी के भी फोन से डिलीट कर सकते हैं। नहीं चाहिए कोई थर्ड पार्टी ऐप... 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2021 4:24 AM IST / Updated: Mar 08 2021, 11:46 AM IST
18
अब WhatsApp पर डिलीट कर पाएंगे सालों पुराने मैसेज, इस Trick से Delete For Everyone की लिमिट हो जाएगी खत्म

WhatsApp पर अगर आपने किसी को गलत मैसेज भेज दिया है तो एक घंटे के अंदर आप उस मैसेज को दोनों के लिए, यानी सेन्डर और रिसीवर के लिए डिलीट कर सकते हैं।  लेकिन 1 घंटे के बाद आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।  

28

हम आपको आज वो ट्रिक बताएंगे जिसके जरिये आप सालों पहले किसी को भेजे गए मैसेज को भी डिलीट कर सकते हैं। इसमें अब एक घंटे की लिमिट नहीं रहेगी। साथ ही इस फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। 

38

इस ट्रिक में सबसे पहले आपको अपने फोन का नेटवर्क डाटा बंद करना होगा। इसके बाद फोन की सेटिंग में जाएं और ऐप सेटिंग पर क्लिक करें।  

48

अब मैनेज ऐप पर क्लिक करते ही आपको कई तरह के ऑप्शंस नजर आएंगे। इसमें से WhatsApp पर क्लिक करें और वहां फाॅर्स स्टॉप पर ओके पर ऐप को बंद कर दें। 

58

अब आप अपने WhatsApp के जिस पुराने मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं, उसका डेट और टाइम नोट कर लें। दुबारा से सेटिंग्स में जाएं और वहां एडिशनल सेटिंग पर क्लिक करें। 

68

यहां आपको कई ऑप्शंस के साथ यूज एडिशनल सेटिंग्स नजर आएगा, जिसे ऑफ कर आपको अब वो डेट और टाइम सेट करना है, जिसपर आपने डिलीट करने वाला मैसेज भेजा था। आप चाहें तो 10 मिनट आगे पीछे भी टाइम सेट कर सकते हैं। 
 

78

अब वापस WhatsApp पर जाएं और वहां डिलीट करने वाले पुराने मैसेज पर क्लिक करें। देखेंगे कि आपको उस पुराने मैसेज पर भी डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन नजर आ रहा होगा। 
 

88

लीजिये अब आप आसानी से सालों पुराने मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। इसकी लिमिट अब खत्म हो गई है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos