Amazon Summer Sale: इन महंगे ईयरबड्स और ईयरफ़ोन पर मिल रहा 10 हजार का बंपर डिस्काउंट

Published : May 05, 2022, 10:53 AM ISTUpdated : May 05, 2022, 06:25 PM IST

टेक डेस्क अमेज़ॅन इस साल की अपनी पहली समर सेल (Amazon Summer Sale) की शुरुआत कर चुका है। सेल में गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर बंपर छूट मिल रहा है। अगर आप हेडफोन या ईयरफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हमने आपके लिए 5 बेस्ट ईयरबड्स नीचे लिस्ट किए हैं। सैमसंग, सोनी, जबरा जैसे पॉपुलर ब्रांड के वायरलेस हेडफ़ोन और इयरफ़ोन 50% या उससे अधिक छूट पर बिक रहे हैं। आइए जानते हैं कि किस इयरफ़ोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...  

PREV
15
Amazon Summer Sale:  इन महंगे ईयरबड्स और ईयरफ़ोन पर मिल रहा 10 हजार का बंपर डिस्काउंट

Samsung Galaxy Buds Pro:

Samsung Galaxy Buds Pro कंपनी का एक प्रीमियम TWS ईयरबड है। इसमें एक्टिव नॉइज़ कैन्सिलेशन फीचर दिया गया है जो  99% तक बाहरी शोर को कम करता है। इसमें ऑटोमैटिक वॉयस डिटेक्शन भी है जो एम्बिएंट साउंड मोड को सक्षम बनाता है। साउंड क्वालिटी के मामले में TWS ईयरबड्स AKG-ट्यून 11mm टू वे स्पीकर्स और 6.5mm ट्वीटर के साथ आते हैं। मार्केट में इसकी कीमत 17,990 रुपए है।  सेल में सिर्फ 6,990 रुपए में खरीद सकते हैं। 11 हजार रुपए तक की बचत हो रही है।

25

Jabra Elite Active 75t Earbuds: 

Jabra Elite Active 75t Earbuds भी एक प्रीमियम TWS ईयरबड्स है और एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन, डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह ANC चालू होने पर 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। इसके अलावा, ईयरबड्स को धूल और पसीने से अतिरिक्त सुरक्षा के लिए IP57 रेटिंग भी दी गई है। मार्केट में कीमत 16,999 रुपए है लेकिन इसे 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। लगभग 9 हजार रुपए की बचत हो रही है।

35

Oppo Enco Buds ब्लूटूथ ट्रू वायरलेस: 

अमेज़न पर चल रही सेल के दौरान किफायती TWS ईयरबड्स पर फ्लैट 55% की छूट मिल रही है। TWS ईयरबड्स में नॉइज़ कैंसिलिंग डिज़ाइन है। यह चार्जिंग के साथ 24 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है। ईयरबड्स डॉल्बी एटम्स को भी सपोर्ट करते हैं और लो-लेटेंसी गेम मोड के साथ आते हैं। मार्केट में कीमत 3,999 रुपए है लेकिन इसे सिर्फ 1,799 रुपए में खरीद सकते हैं। लगभग 2200 रुपए की बचत।

45

Sony WF-1000XM3 TWS ईयरबड्स: 

सोनी के पिछले साल के फ्लैगशिप TWS ईयरबड्स अमेज़न पर चल रही सेल के दौरान 50% की छूट पर बिक रहे हैं। TWS ईयरबड्स ANC के साथ आते हैं। यह चार्जिंग केस सहित 32 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। TWS ईयरबड्स भी बिल्ट-इन एलेक्सा सपोर्ट के साथ आते हैं। मार्केट में कीमत 8,999 रुपए है लेकिन इसे सेल में सिर्फ 1,000 रुपए में खरीद सकते हैं।लगभग 8000 रुपए की बचत। 

55

Infinity Swing 320 by Harman: 

Infinity Swing 320 पर फ्लैट 67 फीसदी का डिस्काउंट मिला है। TWS ईयरबड्स चार्जिंग केस सहित 19 घंटे का प्लेबैक टाइम देने का दावा करते हैं। ये ड्यूल कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं। मार्केट में कीमत 5,999 रुपए है लेकिन इसे सेल में सिर्फ 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं। लगभग 4000 रुपए की बचत। 

Recommended Stories