OnePlus Nord Watch
इस साल भारत में वनप्लस ने नॉर्ड सीरीज की पहली वॉच लॉन्च की। इसकी कीमत 4,999 रुपए रखी गई। इसके फीचर्स काफी धांसू हैं। शानदार डिस्प्ले, स्पोर्ट्स मोड, 10 दिन की बैटरी, spo2, हार्ट बीट रेट, स्ट्रेस मॉनिटर और पीरियड्स ट्रैकर इसे बेहतरीन बनाती है।