Apple iPhone 14 Series
इस साल एपल ने iPhone 14 सीरीज लॉन्च किया। एक बड़े ‘Far Out' से एपल इस सीरीज को मार्केट में लेकर आया। iPhone 14 सीरीज में चार नए आईफोन लॉन्च किए। इनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 pro Max, iPhone 14 pro हैं। रेगुलर और प्लस दोनों में A15 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, प्रो मॉडल को A16 के साथ लॉन्च किया है। आईफोन 14 प्रो मैक्स और आईफोन 14 प्रो में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। अब तक किसी भी आईफोन में मिलने वाला सबसे बड़ा सेंसर भी है। आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपए है।