2999 में पाएं 'फिटनेस ट्रेनर', ब्लड ऑक्सीजन से लेकर हार्ट रेट तक, इन सभी पर रखता है नजर

स्मार्टफोन्स के साथ-साथ स्मार्टवॉच का क्रेज काफी बढ़ गया है। मार्केट में तरह-तरह की वॉच और बैंड्स आ चुके हैं। ऐसे में अब Zebronics का Zeb-Fit2220CH फिटनेस बैंड को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। ये स्मार्ट वॉच के जैसा दिखने वाला फिटनेस बैंड है। इससे आप आपने ब्लड ऑक्सीजन से लेकर हार्ट रेट तक पर नजर रख सकते हैं। इसमें SpO2 सेंसर लगा हुआ है। इतना ही नहीं डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए भी IP68 सर्टिफाइड किया गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2021 3:24 PM IST / Updated: Apr 17 2021, 09:05 PM IST

17
2999 में पाएं 'फिटनेस ट्रेनर', ब्लड ऑक्सीजन से लेकर हार्ट रेट तक, इन सभी पर रखता है नजर

इस बैंड में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ टच कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसकी डिस्प्ले राउंड शेप में है। इसमें एंड्रॉयड और iOS दोनों ही डिवाइसेज हैं। 
 

27

अगर Zebronics Zeb-Fit2220CH स्मार्ट बैंड की कीमत की बात की जाए तो भारत में इसकी 2,999 रुपए कीमत तय की गई है। 

37

इसे अमेजन पर तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें गोल्ड केस विद रोज गोल्ड स्ट्रैप, सिल्वर केस विद कैडेट ग्रे स्ट्रैप और ब्लैक केस विद ब्लैक स्ट्रैप कलर उपलब्ध है। 

47

वहीं, Zebronics Zeb-Fit2220CH के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इस फिटनेस बैंड में 3.3cm राउंड TFT टच कलर डिस्प्ले दिया गया है। 

57

इसमें 8 स्पोर्ट्स मोड्स भी उपलब्ध हैं। इन मोड्स पर नजर डालें तो इसमें बास्केटबॉल, बैडमिंटन, साइकलिंग, फुटबॉल, स्विमिंग, स्किपिंग और वॉकिंग शामिल है। 
 

67

इसके साथ ही ये स्टेप, कैलोरी स्लीप और डिस्टेंस को भी ट्रैक कर सकता है। इसमें कॉलर ID और कॉल रिजेक्ट फंक्शन्स भी उपलब्ध है। इतना ही नहीं इसके जरिए यूजर्स अपने पेयर्ड फोन्स में म्यूजिक और कैमरा भी कंट्रोल किया जा सकता है। 

77

अंत में बात आती है इसकी बैटरी की वो 200mAh है। कहा जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज के बाद यूजर्स को 30 दिन तक की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्ट बैंड को ZEB-FIT 20 सीरीज ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos