10 कंपनियों के ऐसे विज्ञापन जो शुरू से रहे विवादों में, करना पड़ा बैन

नई दिल्ली। टीवी पर ऐसी कई मशहूर कंपनियों के विवादित विज्ञापन प्रसारित हुए जिन पर बाद में काफी हंगामा मचा और इसके बाद उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया। इनमें एडिडास, तनिष्क, मैककाइंड, ओला और केंट आरओ जैसी बड़ी कंपनियों के विवादित विज्ञापन भी हैं। आइए इन विज्ञापनों पर डालते हैं एक नजर। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2022 2:48 PM IST
110
10 कंपनियों के ऐसे विज्ञापन जो शुरू से रहे विवादों में, करना पड़ा बैन

पिछले साल ज्वेलरी कंपनी तनिष्क का विज्ञापन आया था। इसमें एक हिंदू महिला की गोदभराइ की रस्म थी। महिला की शादी मुस्लिम परिवार में हुई थी। विज्ञापन को लव जिहाद से जोड़ा गया और बाद में इसे हटाना पड़ा। 

210

हेल्थ केयर प्रोडक्ट कंपनी केंट आरओ ने आटा गूंथने की मशीन का एड दिया। इसके विज्ञापन में लिखा कि क्या आप अपनी मेड को घर पर आटा गूंथने देंगे। उसके हाथ संक्रमित हो सकते हैं। विवाद बढ़ा तो कंपनी को माफी मांगनी पड़ी। 

310

ओला कैब ने विभिन्न शहरों में सस्ती टैक्सी सेवा का विज्ञापन दिया। इसे महिला विरोधी बताया गया, जिसके बाद कंपनी को यह विज्ञापन वापस लेना पड़ा था। 

410

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने अपने सैलून के प्रचार के लिए कोलकाता के अखबार में विज्ञापन दिया, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं को दिखाया गया। इस विज्ञापन पर विवाद बढ़ा, जिसके बाद हबीब को माफी मांगनी पड़ी। 

510

जोमेटो ने अपने एक विज्ञापन में एमसी और बीसी  शब्द का इस्तेमाल किया। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर कंपनी की काफी आलोचना हुई। बाद में कंपनी ने इस विज्ञापन के लिए माफी मांगी। 

610

कंडोम बनाने वाली कंपनी मैनफोर्स ने नवरात्रि से पहले कंडोम का विज्ञापन निकाला। इसमें सनी लियानी लोगों से कहती दिखीं- इस बार नवरात्रि खेलें, लेकिन प्यार से। इस विज्ञापन पर काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद कंपनी ने विज्ञापन वापस ले लिया। 

710

डेनमार्क की गारमेंट कंपनी जैक एंड जोंस के विवादित विज्ञापन के बाद हंगामा मचा। इसे महिला विरोधी माना गया, जिसके बाद कंपनी ने माफी मांगते हुए विज्ञापन को वापस ले लिया। 

810

फैशन और जूलरी डिजाइनर सब्यसाची ने मंगलसूत्र का विज्ञापन दिया। विज्ञापन अश्लीलता के साथ-साथ हिंदू धर्म की आस्था के खिलाफ माना गया और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई। 

910

परफ्यूम कंपनी सेट वेट ने डिओ के लिए विज्ञापन निकाला, जिस पर काफी विवाद हुआ। कंपनी ने हंगामा ब़ता देख माफी मांगने में अपनी भलाई समझी। 

1010

एडिडास ने इस साल की शुरुआत में अलग-अलग तरह के स्पोेर्ट्स ब्रा का विज्ञापन दिया। इस विज्ञापन को न सिर्फ अश्लील बल्कि, महिला विरोधी भी माना गया। यूरोप के कई देशों में विरोध के बाद इसे बैन कर दिया गया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos