ई-रॉकेट इलेक्ट्रिक असिस्ट साइकिल ( eRockit’s Electric Assist Bicycle) की कीमत भारतीय बाजार में करीब 34 लाख 13 हजार रुपए है। इस साइकिल की खासियत है कि इसमें बैटरी लगी है, जिसकी ड्यूरेबिलिटी लंबी है। दस साल में यह 50 किलोमीटर तक चल सकती है। यह उन अमीर लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो हमेशा पैडल नहीं मारना चाहते।