शौक से चुनी एस्कार्ट लाइफ, रोज कमाती है करीब 90 हजार रुपए, फोटो में देखिए इस शुगर बेबी के ग्लैमरस अंदाज

नई दिल्ली। International sex worker Day 2022: हम बात कर रहे हैं एक ऐसी महिला की, जिसका नाम मेव मून (Maeve Moon) है। जब वो महज चार साल की थी तब एक युवती ने उसका यौन शोषण किया। इस घटना ने ही जिंदगी के प्रति मेव का नजरिया बदल दिया। उन्हें लगने लगा कि यह शरीर सिर्फ सेक्स के लिए है। इसके बाद जब मेव 16 साल की हुई, तब उनसे एक बड़ी उम्र के शख्स ने दोस्ती की और डेट के नाम पर बाहर ले गए। वहां उन्होंने उसका रेप किया। अब मेव को यकीन  हो गया कि उसका जीवन सिर्फ इसी काम के लिए बना है और उसने एस्कॉर्ट लाइफ यानी सेक्स वर्कर वाली लाइफ चुन ली। मगर एक समय ऐसा आया, जब मेव की आंखें खुली और उसे असल ज्ञान प्राप्त हुआ। आइए जानते हैं मेव को कब कौन सा ज्ञान मिला, जिससे उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया। 

Asianet News Hindi | / Updated: Jun 02 2022, 09:02 AM IST

110
शौक से चुनी एस्कार्ट लाइफ, रोज कमाती है करीब 90 हजार रुपए, फोटो में देखिए इस शुगर बेबी के ग्लैमरस अंदाज

इंग्लैंड की रहने वाली मेव मून की जिंदगी शुरू से चुनौतियों से भरी रही है। उनकी परेशानी का सिलसिला महज चार साल की उम्र में शुरू हुआ और तब से वह कठिनाइयों का सामना ही करती आ रही हैं। 

210

मेव की सुंदरता ही उनके लिए अभिशाप  बन गई। बाद में उन्होंने इसे ही हथियार बना लिया कठिनाइयों से लड़ते हुए जिंदगी में हर पल सीखती गईं। एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने अपना जीवन को बदलने की ठान ली। 

310

मेव को अपने जीवन के चौथे साल और 16वें साल में बड़ा झटका मिला। इसके बाद उन्होंने सेक्स वर्कर यानी एस्कार्ट लाइफ चुन ली। 16वें साल में तो एक शख्स ने उन्हें धोखे से ड्रग्स दिया और जब वह बेहोश हो गईं तो उनका रेप किया। 

410

एक के बाद एक अपने साथ हो रही ऐसी घिनौनी घटनाओं से मेव टूट गईं। उन्हें लगने लगा कि शरीर बेचकर पैसा कमाना चाहिए। 18 साल की उम्र होते- होते वह रोज 88 हजार से भी ज्यादा कमाने लगीं।

510

हालांकि, 16वें साल में जब उन्हें बड़ी उम्र के शख्स ने धोखे से फंसाया और उनका रेप किया तो मेव भी शुरू में यही करने लगीं। वह अधिक उम्र के पुरुषों को फंसाती और डेट के दौरान उनसे सेक्स करतीं और इसके बदले उनसे पैसे लेती। 

610

यह काम शुगर बेबी के तौर पर था। इससे वह काफी मशहूर हो गईं। हालांकि, इसके बदले उन्हें रिलेशनशिप में शामिल होना पड़ता था। बाद में उन्होंने इस काम को छोड़ दिया और बतौर सेक्स वर्कर यानी एक्सकार्ट लाइफ जीने लगीं। 

710

इसके बाद उन्होंने कुछ वेश्यालयों में काम किया। वह टिंडर के जरिए भी उन्हें ग्राहक मिलते। इस दौरान उन्हें बुरी तरह नशे की लत लग गई। वह चरस, गांजा और वीड का नशा करने लगीं। इसका फायदा उनके कस्टमर उठाने लगे। 

810

एक तो सेक्स लाइफ ऊपर से नशे की लत। अब मेव बहुत बुरी तरह फंस चुकी थीं। वह चाहकर भी इससे बाहर नहीं निकल पा रही थीं। कई कस्टमर तो सिर्फ नशा देकर उनका फायदा उठा लेते और बाद में ज्यादातर यही होने लगा। 

910

इससे उन्हें रुपए कि किल्लत होने लगी और यह इस कदर बढ़ गई कि वे घर का किराया भी नहीं दे पा रही थीं। इसके बाद उन्होंने कुछ दिन की छुट्टी ली। उन्होंने ठंडे दिमाग से सोचा और ठान लिया कि वे इस सेक्स इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी।

1010

अब मेव न सिर्फ इस इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं बल्कि, उन्होंने लोगों को जागरुक करना शुरू कर दिया है। काफी प्रयास के बाद वह नशे की लत से बाहर आईं और अब उन लोगों को समझा रही हैं, जो लड़कियां अपने जीवन में यौन शोषण से जूझीं और अब सेक्स वर्कर बनकर एक्सकार्ट लाइफ जीना चाहती हैं। 

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos