हांगकांग के हाइफून शेल्टर में रविवार की सुबह भीषड़ हादसा हुआ। यहां एक के बाद एक 16 जहाजों में आग लग गई, जिसकी वजह से करीब 10 नावें डूब गईं। एक व्यक्ति घायल हुआ है। हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।
6 घंटे तक जलती रही आग
आग हांगकांग के एबरडीन साउथ टाइफून शेल्टर में तड़के करीब 2:30 बजे लगी और छह घंटे से अधिक समय तक जलती रही।
24
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरब्रिगेड ने आग लगने के दौरान जहाजों से 35 लोगों को बचाया।
34
हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं थी, हालांकि एक व्यक्ति को हल्की चोट लगी है, उसे अस्पताल भेजा गया है।
44
एक बयान के मुताबिक, फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए 11 फायर बोट मॉनिटर, आठ जेट का इस्तेमाल किया। इसके लिए चार टीमों को लगाया गया था। आग किस वजह से लगी ये स्पष्ट नहीं हो सका है।