रातों-रात इंटरनेट संशेसन बनीं ये गुब्बारे बेचने वाली लड़की, खूबसूरती ऐसी की हीरोइनों को दे रही मात, देखें फोटो

ट्रेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां किसी को स्टार बनने में देर नहीं लगती। अगर किसी में टैलेंट हो तो उसे शोहरत जरूर मिलती है। कुछ इसी तरह से एक गुब्बारा बेचने वाली लड़की इन दिनों इंस्टाग्राम (Instagram) पर छाई हुई है। कहने को तो यह लड़की केरल में गुब्बारे बेचने (ballon saller) का काम करती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो के चलते छाई हुई हैं। दरअसल, एक वेडिंग फोटोग्राफर ने किसबु (Kisbu) नाम की लड़की की मॉडलिंग करते कुछ तस्वीरें शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं गुब्बारे बेचने से लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी किसबु की यह तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2022 3:45 AM IST
16
रातों-रात इंटरनेट संशेसन बनीं ये गुब्बारे बेचने वाली लड़की, खूबसूरती ऐसी की हीरोइनों को दे रही मात, देखें फोटो

ये है किसबू, जो एक राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखती है और घर चलाने के लिए केरल में गुब्बारा बेचने का काम करती है। लेकिन आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि किस्मत चमकते देर नहीं लगती है। कुछ ऐसी ही किस्मत किसबु की भी चमकी।

26

हाल ही में एक वेडिंग फोटोग्राफर के फोटोशूट के लिए मॉडल बनने के बाद गुब्बारा बेचने वाली लड़की एक इंटरनेट स्टार बन गई और सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। 
 

36

दरअसल, अर्जुन कृष्णन नाम के फोटोग्राफर ने केरल में अंडालूर कावु फेस्टिवल (Andallurkavu festival) में एक लड़की गुब्बारे बेचता देखा। उसकी आंखे और खूबसूरती देख उसने एक फोटो खीचीं और जब उसे और उसकी मां को दिखाई, तो भी देख कर दंग रह गई।

इसे भी पढ़ें- Women's day 2022: वुमेंस डे पर अपने घर की महिलाओं को करवाना है स्पेशल फील, तो उन्हें दें 10 स्पेशल गिफ्ट

जब लोग रिटायरमेंट प्लान करते हैं इस महिला में बिजनेस शुरू किया, 9 सालों में बनी देश की अरबपति बिजनेसवुमन

46

इसके बाद अर्जुन ने सोशल मीडिया पर उस लड़की की फोटो शेयर की, जो कुछ ही देर में वायरल हो गई। जबर्दस्त प्रतिक्रिया के बाद, किसी ने किसबू के परिवार से उनके लिए मेकओवर फोटोशूट कराने के लिए संपर्क किया। इसके बाद रेम्या नाम की एक स्टाइलिस्ट की मदद से उन्होंने एक शानदार फोटोशूट किया।

56

इस तस्वीर में ही देखें कि किस तरह किसबू का मेकओवर हुआ, सफेद साड़ी- लाल ब्लाउज और मांग टीका में उसे पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है। हालांकि, किसबू अपनी खूबसूरती और दिलकश आंखों से सभी का दिल जीत रही हैं।

66

इन तस्वीरों के साथ किसबू की किस्मत को नई उड़ान मिली है। वहीं, उनकी फोटो क्लिक करने वाले फोटोग्राफर अर्जुन भी काफी उत्साहित और खुश हैं, क्योंकि वह किसी और के जीवन में बदलाव लाने में कामयाब रहे।

इसे भी पढ़ें- बैंकॉक घूमने गई और वहां से मिला आइडिया, फिर इस लड़की ने खड़ी कर दी एक अरब डॉलर की कंपनी

ब्यूटी प्रोडक्ट बेचकर कोई बना बिलेनियर, तो कोई है आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल, ये है भारत की 10 स्ट्रांग महिलाएं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos