ट्रेंडिंग डेस्क। Abdul Kalam Death Anniversary: भारत में मिसाइलमैन के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का निधन आज ही के दिन यानी 27 जुलाई 2015 को हुआ था। उनका पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम है। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित पमबान आइसलैंड पर हुआ था, तब यह मद्रास प्रेसिडेंसी के तहत आता था। अब यह तमिलनाडु राज्य का हिस्सा है। परमाणु परीक्षण को भले ही 24 साल हो गए हैं, मगर तब भी जब अमरीकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी, यानी सीआईए जो तमाम तकनीक से लैस थी, उसे भी कलाम साहब ने गच्चा दे दिया और अंत समय तक उसे इस परीक्षण से अंधेरे में रखा था। 11 मई 1998 को जब यह परीक्षण हुआ तब अब्दुल कलाम साहब डीआरडीओ के मुखिया थे। आइए तस्वीरों में अब्दुल कलाम से जुड़े इस मिशन और इसकी प्लानिंग के बारे में जानते हैं।