Air Force Day पर चंडीगढ़ में हुई शानदार परेड, 10 फोटो में देखिए वायुसेना का दम

चंडीगढ़। भारतीय वायुसेना दिवस यानी इंडियन एयर फोर्स डे पर शनिवार को चंडीगढ़ में कई कार्यक्रम हुए। इंडियन एयर फोर्स के 90 साल पूरे होने पर वायु सेना प्रमुख ने सभी को बधाई भी दी। इस बार वायुसेना का मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में रखा गया था। यहां एयर फोर्स स्टेशन पर वायु सेना के जवानों ने परेड की। सुखना लेक पर हो रहे इस एयर शो में तेजस और राफेल सहित तमाम फाइटर जेट्स ने करतब दिखाए। आइए तस्वीरों में देखते हैं इसकी एक झलक। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2022 1:10 PM IST
110
Air Force Day पर चंडीगढ़ में हुई शानदार परेड, 10 फोटो में देखिए वायुसेना का दम

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि थीं, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे। 

210

वायुसेना के एयर शो में सूय किरण विमानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं, सारंग टीम ने भी कई अनोखे करतब दिखाए। 

310

एयर शो में राफेल, तेजस, जगुआर समेत कई फाइटर प्लेन ने करतब दिखाए, जिसे देखकर लोग हैरान भी थे और खुश भी। 

410

सूर्य किरण टीम ने विमानों के करतब दिखाए, तो सारंग टीम ने आकाश में दिल का निशान बनाया, जिसे देखकर लोग चौंक गए। 

510

एयर फोर्स डे पर परेड का आयोजन पहली बार गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाद चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। 

610

तेजस और राफेल जैसे फाइटर जेट आसमान में एक से एक करतब दिखाते रहे। एयर  शो देखने के लिए करीब 35 हजार लोग पहुंचे थे। 

 

710

चंडीगढ़ के सुखना लेक पर खूब भीड़ थी। वहीं, लड़ाकू विमानों के हैरान करने वाले करतब देख लोग रोमांचित हो रहे थे। 

810

सुखना लेक  पर देशभक्ति गीत गूंज रहे थे। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों के देशभक्ति गीत भी बज रहे थे, जिस पर लोग झूमते देखे गए। 

910

बता दें कि एयरफोर्स डे हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस साल वायुसेना ने अपने 90 साल पूरे कर लिए हैं। 

1010

एयर फोर्स डे मनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय वायुसेना के दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि देना और उनके योगदान को याद करना है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos